पांड्या के पंजे से इंग्लैंड 161 पर ढेर
आलराउंडर हार्दिक पांड्या (28 रन पर पांच विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को चायकाल
आलराउंडर हार्दिक पांड्या (28 रन पर पांच विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक पहली पारी में मात्र 161 रन पर ढेर कर दिया। भारत को इस तरह पहली पारी में 168 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो गयी। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाये थे। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देते हुए मेजबान को 38.2 ओवर में ही निपटा दिया। इंग्लैंड ने लंच तक बिना कोई विकेट खोये 46 रन बनाये थे लेकिन लंच के बाद दो घंटे के खेल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने समर्पण कर दिया।
पांड्या ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में एक पारी में पांच विकेट हासिल किये। पांड्या ने मात्र छह ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। चोट से उबरकर इस मैच में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 37 रन पर दो विकेट, इशांत शर्मा ने 32 रन पर दो विकेट और मोहम्मद शमी ने 56 रन पर एक विकेट लिया।