टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

England VS India : 5 सबसे बेहतरीन ODI मुकाबले जो इतिहास में हमेशा याद किए जाएंगे !

भारत और इंग्लैंड England VS India के बीच खेले गए 5 सबसे रोमांचक मुकाबले खेले गए है जो हमेशा याद रखें जायेंगे। क्रिकेट के सबसे रोमांचक मुकाबले।

07:51 PM Jun 23, 2018 IST | Desk Team

भारत और इंग्लैंड England VS India के बीच खेले गए 5 सबसे रोमांचक मुकाबले खेले गए है जो हमेशा याद रखें जायेंगे। क्रिकेट के सबसे रोमांचक मुकाबले।

England VS India : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो चुकी है और इस दौरे पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर टिकी है। भारत पर इंग्लैंड क्रिकेट के मैदान पर पुराने प्रतिद्वंदी रहे है और इंग्लैंड में भारतीय टीम का प्रदर्शन बीते सालों में ज्यादा ख़ास नहीं रहा है।

Advertisement

ऐसे में इस वक्त इंग्लैंड की टीम जिस फॉर्म में चल रही है भारत के लिए खतरे की घंटी है। इससे पहले भी कई रोमांचक मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके है और आज हम आपको बता रहे है भारत और इंग्लैंड England VS India के बीच खेले गए 5 सबसे रोमांचक मुकाबले खेले गए है जो हमेशा याद रखें जायेंगे।

England VS India : 5 टॉप मुकाबले

5.साल 2013 में चैंपियंस ट्राफी में इशांत का यादगार स्पेल, एजबेस्टन :

भारत और इंग्लैंड England VS India के बीच खेला गया ये मुकाबला वर्षा बाधित होने की वजह से सिर्फ 20-20 ओवर का खेला गया। ये मैच चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबला था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी 129 रन बनाये थे। इंग्लैंड टीम एक वक्त पर ये मैच अपने नाम करने वाली थी पर इशांत शर्मा ने 18 वें ओवर में गेम बदल दिया और रहा सहा काम अश्विन ने करके भारत को जीत दिला दी।

4.विश्वकप 2011 में बंगलौर में रोमांचक मुकाबला:

इस England VS India मैच में कुल मिलकर 676 रन बने पर मैच का नतीजा कुछ नहीं निकला। सचिन के शतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन का स्कोर बनाया।

जवाब में इंग्लैंड ने एंड्रू स्ट्रॉस की जबरदस्त 158 रनों की पारी के चलते मैच जीतने की राह बना ली थी पर अंत में जहीर के ओवर में इंग्लैंड बराबरी के स्कोर पर आकर रह गया और मैच ड्रा करार दिया गया।

3.ओवल में रोबिन उथप्पा का यादगार प्रदर्शन, 2002 –

इस जबरदस्त टक्कर में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और ल्युक राईट और दमित्री मैसकरेंहस की शानदार परियों की बदौलत 316 रन का लक्ष्य खड़ा किया था।

जवाब में भारतीय टीम सचिन और गांगुली ने 150 रन की साझेदारी के बावजूद लड़खड़ा गयी और फिर रोबिन उथप्पा ने एक छोर से शानदार खेल दिखाया। अंत में जब भारत को 3 गेंदों पर 4 रन बनाने थे और रोबिन उथप्पा ने चौका लगाकर जीत दिला दी।

2.जब गांगुली एंड कंपनी चोक हो गये, वानखेड़े-2002 :

इस England VS India मैच से पहले भारतीय टीम जीतते – जीतते हार गयी। इंग्लैंड के 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम बढ़िया शुरुआत करने के बाद एक वक्त बुरी तरह बिखर गयी।

किसी तरह भारतीय टीम मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने में कामयाब हुई पर फ्लिंटाफ ने अंतिम ओवर में भारत को 6 गेंदों में 11 रन बनाने से रोककर इंग्लैंड की झोली में मैच डाल दिया। उसके बाद उन्होंने जर्सी उतारकर पूरे मैदान की ओर चक्कर लगाया था।

1.लॉर्ड्स में भारत की महान जीत, नेटवेस्ट 2002 :

ये England VS India मैच कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भुला सकता। इस मैच में भारतीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की अगुवाई में शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था।

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 325 रन का विशाल स्कोर बनाया था। अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने एक वक्त पर कई विकेट खो दिए थे। 5 विकेट खोने के बाद पिच पर आये युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने ऐसा जलवा दिखाया की भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

इस England VS India जीत पर लॉर्ड्स की बालकनी से गांगुली ने अपनी जर्सी निकालकर लहराते हुए फ्लिंटाफ को जवाब दिया था जो हमेशा याद किया जायेगा।

देश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Next Article