For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नागार्जुन और राजामौली संग ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन करने चेन्नई पहुंचे रणबीर कपूर, हाथ से खाना खाते फोटो हुई वायरल

रणबीर कपूर अपनी पैन इंडिया फिल्म का हर जगह प्रमोशन करते दिखाई दे रहे है वहीं अब रणबीर साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और बाहुबली फेम निर्देशक एस एस राजामौली के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंच गए है। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

03:16 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

रणबीर कपूर अपनी पैन इंडिया फिल्म का हर जगह प्रमोशन करते दिखाई दे रहे है वहीं अब रणबीर साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और बाहुबली फेम निर्देशक एस एस राजामौली के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंच गए है। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

नागार्जुन और राजामौली संग ब्रह्मास्त्र  का प्रमोशन करने चेन्नई पहुंचे रणबीर कपूर  हाथ से खाना खाते फोटो हुई वायरल

रणबीर कपूर इस वक्त
अपनी मच-अवटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म के
ट्रेलर से लेकर इसके ज्यादातर गाने रिलीज हो चुके हैं जिन्हें फैंस से अच्छा
रिस्पॉन्स भी मिला है। वहीं अब फिल्म जल्द ही बिग स्क्रीन पर दस्तक देने वाली हैं,
यह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पहली साथ फिल्म हैं।

ऐसे में रणबीर कपूर
और फिल्म की स्टार कास्ट के साथ फिल्म मेकर तक इसका प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं।
रणबीर कपूर अपनी पैन इंडिया फिल्म का हर जगह प्रमोशन करते दिखाई दे रहे है वहीं अब
रणबीर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंच गए है। जहां से एक्टर की
तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Director SS Rajamouli, Akkineni Nagarjuna And Ranbir Kapoor Arrive In  Chennai To Promote Brahmastra: Photos | 'ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए  चेन्नई पहुंचे डायरेक्टर एसएस राजामौली ...

रणबीर कपूर के साथ साउथ
सुपरस्टार नागार्जुन और बाहुबली फेम निर्देशक एस एस राजामौली भी चेन्नई में एक
प्रमोशनल इवेंट में शिरकत करने पहुंचे हैं। इस दौरान तीनों को इवेंट के बाहर भी एक साथ पोज करते स्पॉट
किया गया। साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी ब्रह्मास्त्रमें अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

रणबीर, नागार्जुन और
राजामौली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर में तीनों
साथ में चलते हुए नजर आ रहे है वहीं रणबीर कपूर अपने चाहने वालों को देखकर हाथ
जोड़ते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में तीनों एक साथ हाथ से खाना खाते नजर आ
रहे है।

वहीं तीसरी फोटो में
तीनों साथ में कैमरी की तरफ देखते हुए पोज देते दिख रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में
डायरेक्टर राजामौली हाथ के इशारे से रणबीर कपूर और नागार्जुन को कुछ दिखाते दिखाई
दे रहे हैं। बाकि तस्वीरों में तीनों साथ खड़ें नजर आ रहे हैं। कुछ महीनों पहले रणबीर
कपूर, एस एस राजामौली और अयान मुखर्जी संग विशाखापट्टनम में फिल्म का प्रमोशन करने
पहुंचे थे।

Director SS Rajamouli, Akkineni Nagarjuna And Ranbir Kapoor Arrive In  Chennai To Promote Brahmastra: Photos | 'ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए  चेन्नई पहुंचे डायरेक्टर एसएस राजामौली ...

इस फिल्म में रणबीर
कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार में
दिखाई देंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में
रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में आलिया और रणबीर पहली बार बिग स्क्रीन पर साथ
दिखाई देने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×