Ethnic Look Inspiration By Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के फेस्टिव वार्डरोब से लें खास एथेनिक लुक इंस्पिरेशन

इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश मस्टर्ड अनारकली सूट के साथ हैवी मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है

फेस्टिव सीजन में पूजा फंक्शंस और फैमिली डिनर के दौरान अनारकली सबसे खूबसूरत ऑप्शन होता है

ऐसे में आप भी इस दिवाली हैवी अनारकली स्टाइल करना चाहती हैं, तो मृणाल के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले खूबसूरत चोकर सेट और फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं

फेस्टिवल सीजन में एथेनिक लुक क्रिएट करने के लिए एक खूबसूरत सिल्क साड़ी सबसे बढ़िया ऑप्शन होती है

इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत ब्राइट येलो कलर की बनारसी सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट रेड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है

इस दिवाली आप भी ट्रेडिशनल साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो मृणाल की तरह हैवी एथेनिक झुमके और गजरा बन के साथ साड़ी स्टाइल कर सकती हैं

हर साल दिवाली पर सिंपल एथेनिक आउटफिट्स स्टाइल करके थक चुकी हैं, तो इस दिवाली मृणाल का फेस्टिवल स्टाइल ट्राई कर सकती हैं

इस लुक में मृणाल ने ब्लैक और सिल्वर के इकॉनिक कॉम्बो में सुपर स्टाइलिश सिक्विन लहंगा और फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है

आप भी दिवाली पार्टी पर कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो ये शिमरी आउटफिट स्मोकी मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं

फेस्टिवल सीजन में अधिकतर लड़कियां हैवी लुक क्रिएट करना पसंद करती हैं, ऐसे में मृणाल के इस लुक की बात करें तो उन्होंने इस लुक में बेज कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी को हैवी डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है

सुपर ट्रेंडी और स्टाइलिश एंब्रायडरी कट वर्क वाला बॉर्डर इस साड़ी को खास और हैवी लुक दे रहा है

आप भी इस तरह की साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो हैवी चोकर के साथ मैचिंग स्टड इयररिंग्स का खूबसूरत ज्वेलरी सेट और बन हेयर स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं

फेस्टिवल सीजन में खूबसूरत सिल्क फैब्रिक पर स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंट्स जमकर ट्रेंड कर रहे हैं, इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत पिंक शेड में स्टाइलिश सिल्क अनारकली सूट को मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है

इस दिवाली आप भी फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं

मृणाल से आउटफिट इंस्पिरेशन लेकर खूबसूरत मेकअप और ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं

Join Channel