For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

European Union ने की लेबनान में शांति सैनिकों पर हमलों की निंदा

05:58 PM Oct 14, 2024 IST | Pannelal Gupta
european union ने की लेबनान में शांति सैनिकों पर हमलों की निंदा

European Union: यूरोपीय संघ ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांतिसैनिकों पर हमले की निंदा करते हुए इजराइल के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि संयुक्त राष्ट्र वहां हिज्बुल्ला के खिलाफ उसके सैन्य अभियान को रोकने के लिए है। इजराइल के हिज्बुल्ला चरमपंथी समूह के खिलाफ जमीनी आक्रमण शुरू करने के बाद शांति सैनिक के स्थानों पर हुए हमलों संयुक्त राष्ट्र के पांच सैनिक घायल हुए हैं। इसका जिम्मेदार इजराइली बलों को ठहराया जा रहा है।

UN सैनिकों पर हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है- EU

Borrell: EU doesn't have resources to fight disinformation from China –  POLITICO

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने कहा कि शांति सैनिकों का काम बहुत अहम है और संयुक्त राष्ट्र के सैनिकों पर हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है। करीब साल भर हुई छोटी-छोटी झड़पों के बाद इजराइल ने हिज्बुल्ला के खिलाफ अपना अभियान तेज़ कर दिया है जबकि वह गाजा में हमास के खिलाफ भी जंग कर रहा है।

EU ने एंतोनियो गुतारेस पर लगे आरोपों को किया खारिज

Conflict In The Middle East Is Getting Worse By The Hour

यूरोपीय संघ ने इस आरोपों को भी खारिज किया है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस इजराइली सेना की राह में अड़चन के लिए जिम्मेदार हैं।
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) शांति मिशन में यूरोपीय संघ के 16 देश योगदान देते हैं। लक्जमबर्ग में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने से पहले बोरेल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यह फैसला करेगी कि यूएनआईएफआईएल को हटाया जाए या नहीं, इसलिए गुतारेस को जिम्मेदार ठहराना बंद किया जाए।

इजराइल ने UNIFIL को दी चेतावनी

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को यूएनआईएफआईएल से सुरक्षित स्थानों पर जाने की उनके देश की चेतावनी पर ध्यान देने की अपील की थी और उनपर आरोप लगाया था कि वे हिज्बुल्ला को ‘मानव कवच प्रदान’ कर रहे हैं। गुतारेस के नाम वीडियो संबोधन में नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से कहा कि वे यूएनआईएफआईएल को खतरे वाले इलाके से हटाएं।

ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री का इजराइल के चेतावनी पर पलटवार

Austria's neutral status here to stay, foreign minister says | Reuters

ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने कहा कि यूएनआईएफआईएल पर हमले अस्वीकार्य हैं और वे नहीं हटेंगे। उनका देश इजराइल के मजबूत समर्थकों में शामिल है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “ नहीं, वे पीछे नहीं हटेंगे। हां, वे जिम्मेदारी को पूरा करना जारी रखेंगे। और हां, हम हर पक्ष से मांग करते हैं कि वे उनकी जिम्मेदारी का सम्मान करें।” साथ ही न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी कहा “इजराइल द्वारा संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को निशाना बनाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इस बात से नाराज़ है कि इजराइल संयुक्त राष्ट्र की स्थानों को निशाना बना रहा है। वे सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए शांति मिशन पर हैं।”

पुलिस ने दो इजराइलियों को पर लगाया आरोप

वहीं, इजराइल की घरेलू सुरक्षा एजेंसी ‘शिन बेट’ ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने दो इजराइलियों पर आरोप लगाया है कि वे ईरान के इशारे पर हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। शिन बेट ने कहा कि आरोपी व्लादिस्लाव विक्टरसन (30) को संचार ढांचे और एटीएम को नुकसान पहुंचाने के लिए कहा गया था। हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि उसने ये काम किए या नहीं। इसमें उस इजराइली व्यक्ति का नाम भी नहीं बताया गया जिसकी हत्या करने के लिए वह कथित तौर पर सहमत हुआ था। शिन बेट के अनुसार, विक्टरसन ने अपने मिशन में सहायता के लिए अपनी प्रेमिका, 18 वर्षीय अन्ना बर्नस्टीन सहित दो अन्य लोगों को शामिल किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×