For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हर हर महादेव! दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार, कांवड़ियों को मिलेगी हर सुविधा, CM रेखा गुप्ता की बड़ी बैठक

12:13 AM Jul 13, 2025 IST | Shera Rajput
हर हर महादेव  दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार  कांवड़ियों को मिलेगी हर सुविधा  cm रेखा गुप्ता की बड़ी बैठक

दिल्ली सरकार ने इस वर्ष कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को शिवभक्तों की सेवा में कोई कमी न आने देने के निर्देश दिए।

कांवड़ यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक
इस समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और कपिल मिश्रा भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

सिंगल विंडो सिस्टम से शिविरों को मिल रही अनुमति
रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी कि इस वर्ष 374 पंजीकृत कांवड़ समितियों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 48 घंटे के भीतर अनुमति प्रदान की गई है।

शिविरों को दी जा रही विशेष सुविधाएं
हर शिविर को 1,200 यूनिट मुफ्त बिजली, सरल मीटर कनेक्शन, और सिक्योरिटी डिपॉजिट में 75% की राहत दी गई है। साथ ही, समितियों को कुल राशि का 50% आयोजन से पहले और शेष राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेजी जाएगी।

ट्रैफिक, स्वास्थ्य और सफाई पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्रैफिक, पुलिस, स्वास्थ्य और सफाई की व्यवस्थाएं हर स्तर पर मजबूत की गई हैं। उनका कहना है, “हमारे लिए कांवड़ यात्रा जनसेवा का अवसर है। यह यात्रा श्रद्धा, सुरक्षा और सुशासन के साथ गरिमा पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो — यही हमारा लक्ष्य है।”

नगर निगम भी सक्रिय, स्वच्छता और मेडिकल सुविधा पर जोर
दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी निगम कर्मचारियों को पहले ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। कांवड़ शिविरों में मेडिकल टीमें और निगम के कर्मचारी तैनात रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कांवड़ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार
दिल्ली सरकार और नगर निगम दोनों ही मिलकर कांवड़ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों में तालमेल के साथ काम किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×