Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Exclusive: Shah Rukh से लेकर Bollywood तक, 'Pyar Ka Professor' Pranav Sachdeva ने दी Dating Tips

Shah Rukh से लेकर Amitabh तक, Pranav Sachdeva संग खास बातचीत

09:47 AM Mar 01, 2025 IST | Damini Singh

Shah Rukh से लेकर Amitabh तक, Pranav Sachdeva संग खास बातचीत

वैसे तो आजकल कई तरह के क्लासेस होते हैं। जहां कोई स्विमिंग सिखाता है तो वहीं कुछ लोग कुकिंग सिखाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई प्यार की भी कोचिंग देता है? दअरसल, हाल ही में ‘Pyar Ka Professor’ नाम की एक वेब सीरीज OTT Platform पर रिलीज हुई है, जिसमें प्यार की कोचिंग दी जाती है कि आप लड़कियों को अपनी तरफ कैसे अट्रैक्ट करेंगे। इस वेब सीरीज के लीड एक्टर प्रणव सचदेवा (Pranav Sachdeva) ने हमारे साथ खास बातचीत के दौरान इस सीरीज, अपने फिल्मी करियर और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी बेहद अहम बातें शेयर की।

Advertisement

इस सीरिज में आपका Experience कैसा था?

इसके जवाब में प्रणव ने बताया कि मुझे बहुत मजा आया यह कैरेक्टर करके क्योंकि इसमें अलग-अलग शेड्स हैं कहानी काफी इंटरेस्टिंग है। दिन में कुछ और काम कर रहा हूं और रात में डेटिंग की क्लासेज दे रहा हूं। अगर कुछ अलग कर रहा तो उसका कोई न कोई कारण है।

Story का Idea कहां से आया?

स्टोरी को लेकर प्रणव ने बताया कि मैंने ये सबकुछ असल जिंदगी में देखा हुआ था। देश के कई हिस्सों में प्यार की कोचिंग लोग सच में सिखाते हैं। मैंने जब इस पर काफी रिसर्च की और लोगों से पूछा तो पता चला कि किसी ने इसे बिजनेस के तौर पर सिखाना शुरू किया। किसी को इसमें मजा आता था। तो किसी ने लड़कों को ट्रेंड करने के लिए ये काम शुरू किया और लोग ऐसे टिप्स देकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इसके बाद ही मैंने ये वेब सीरीज करने का फैसला लिया।

अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता संग काम करके क्या सीखा ?

प्रणव ने बताया, “पहले तो मुझे बहुत डर लग रहा था की इतने बड़े स्टार्स हैं कैसे होगा, लेकिन ‘Uunchai’ फिल्म में जब मैंने Amitabh Bachchan और Neena Gupta के साथ काम किया तो मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।” उन्होंने आगे कहा कि जब मैं उनका काम देखता था तो देखते ही रह जाता था। उनकी कमाल की एक्टिंग को देखकर मैं ये भूल जाता था कि मैं खुद भी एक एक्टर हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उनके साथ काम करना हमेशा याद रहेगा।

समलैंगिक का सीन शूट करना कितना मुश्किल था?

प्रणव ने बताया कि ऐसा टॉपिक बहुत सेंसिटिव होता है। इसलिए हमेशा इसमें एक दायरा मेनटेन करना पड़ता है। शूट के दौरान हम कोशिश करते हैं कि कोई भी ऐसी चीज ना हो जिससे किसी को ठेस पहुंचे। इसके बावजूद भी अगर कुछ चीज हो जाती है तो वह छप ही जाती है।

बॉलीवुड में किसके साथ काम करना पसंद करेंगे?

इसके जवाब में प्रणव ने कहा, “मुझे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बहुत पसंद हैं। मैं उनसे एक बार मिलना चाहता हूं। अगर उनकी किसी फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिले भले ही मुझे पीछे खड़ा रहना पड़े या जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना पड़े तो वो मेरे लिए बहुत खास होगा, क्योंकि मेरे चाइल्डहुड हीरो रहे हैं। मैं बचपन में जब 5-6 साल का था तो मैं उनकी मिमिक्री किया करता था। उन्होंने अपनी जर्नी से मुझ पर छाप छोड़ा है।”

करियर की शुरुआत कैसे हुई?

करियर के बारे में बात करते हुए प्रणव ने कहा कि जब मैं फर्स्ट क्लास में था। तभी मैंने अपना पहला टीवी शो किया था और यहीं से मेरे करियर की शुरुआत हुई। कॉलेज के सेकेंड ईयर में मैंने फिर से काम करना शुरू किया और उस दौरान पहला टीवी शो जो किया था। वह था jindagi.com। बाद में धीरे-धीरे आगे इसके बाद मुझे टीवी में कुछ खास नहीं लगा फिर मैंने थिएटर भी सीखा और वेब सीरीज करनी शुरू कर दी और मेरा पहला वेब सीरीज “हद” था, जिसे विक्रम भट्ट ने बनाया था। इसके बाद से अब तक कई वेब सीरीज किए।

आगे किस तरह के प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे?

उन्होंने बताया कि मैं एक लव स्टोरी लिख रहा हूं जो सुपरनैचुरल लव स्टोरी है। ये पंजाब के गांव में सेट है और उम्मीद है इस साल के आखिरी तक हम उसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।

थिएटर ज्यादा बेस्ट है या फिर एक्टिंग क्लासेस?

इसको लेकर एक्टर का मानना है कि चाहे आप थिएटर करें या फिर वर्कशॉप आपको हमेशा एक्टिंग पर काम करते रहना चाहिए डेली सिखाना चाहिए तभी आगे बढ़ सके इसके लिए हम डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article