Vinesh Phogat Retirement : भारत की रेसलर विनेश फोगाट की तकदीर जैसे उनसे रूठ गई है, एक वक़्त जहां वह और पूरा देश गोल्ड मैडल के सपने देख रहा था वहीं सिर्फ कुछ ही घंटो में उन्होंने संन्यास की घोषणा भी कर दी। HIGHLIGHTSविनेश फोगाट ने कहा कुश्ती को अलविदापेरिस ओलंपिक फाइनल से हुई थी डिसक्वालीफाईCAS से की सिल्वर मैडल की मांग माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏यह शब्द हैं भारत की दंगल गर्ल विनेश फोगाट के, जिस लड़की को कल रात हम पोडियम पर ओलंपिक गोल्ड मेडल के साथ देखना चाहते थे। आज सुबह सुबह उठकर हमे आपको यह बताना पड़ रहा है कि भारत की इस बेटी ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है।माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024विनेश फोगाट को ज्यादा वजन होने की वजह से फाइनल मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी. विनेश ने कहा था कि उन्हें इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए। CAS का कुछ ही घंटो में फैसला आजाएगा। अगर विनेश के हक में आता है तो उन्हे सिल्वर मेडल दिया जाएगा अन्यथा नहीं।विनेश के संन्यास पर पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी, आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो."विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो 🫡😭 https://t.co/oRTCPWw6tj— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 8, 2024हमने बचपन से देखा है उस विनेश को हर सही चीज के लिए लड़ते हुए और हर हार के बाद दोबारा उठ कर लड़ते हुए ! आज हम भी आपको हौसला नहीं दे सकते क्यूकी आपके इसे फैसले ने हमे अंदर तक झँझोड़ दिया हैआप एक महान खिलाड़ी है 🙏🏼😔💔@Phogat_Vinesh https://t.co/5TJu7JLVyF— Sangeeta Phogat (@sangeeta_phogat) August 8, 2024वहीं डिसक्वालीफिकेशन की इस घटना के बाद कोच वीरेंदर दहिया और मनजीत रानी, विनेश से मिलने पहुंचे. भारतीय पहलवान ने सिर्फ इतना कहा कि, "यह सब खेल का हिस्सा है." भारत की इस महिला पहलवान के लिए यह समय बेहद कठिन होगा क्योंकि उन्होंने पहले ही राउंड में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन और 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन, जापान की युई सुसाकी को हराकर दुनिया में सनसनी फैला दी थी. फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था, लेकिन डिसक्वालीफिकेशन के बाद उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ेगा.कोच ने बताया, "इस खबर ने समूचे भारतीय दल को स्तब्ध कर दिया था. जैसे ही यह खबर फैली, लड़कियों के भीतर एक घबराहट की भावना पैदा हो गई थी. हमने विनेश को संभालने की कोशिश की. उसने बहादुरी से काम लिया है. उसने हमसे कहा, 'यह खराब किस्मत ही थी कि हम मेडल नहीं जीत सके, लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है.'"भारतीय ओलंपिक संघ ने इस विषय पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि, "महिला 50 किलोग्राम कैटेगरी से विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन की खबर के बारे में बताकर बहुत दुख हो रहा है. रातभर अथक प्रयासों के बाद भी उनका वजन कुछ ग्राम अधिक पाया गया." संघ ने इसके अलावा विनेश फोगाट के प्रति सांत्वना भी प्रकट की।विनेश के साथ घटी घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के लिए ट्वीट कर लिखा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं।आज की हार दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।साथ ही, मैं जानता हूँ कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है।और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।Vinesh, you are a champion among champions! You are India's pride and an inspiration for each and every Indian.Today's setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024वहीं देश के कई नेताओं ने भी इस मामले को काफी गंभीर बताया है। यहां तक कि आप नेता संजय सिंह ने भी ट्विटर पर ये विनेश का नही देश का अपमान है,@Phogat_Vineshपूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे।ये विनेश का नही देश का अपमान है, @Phogat_Vinesh पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे।#Phogat_Vinesh…— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 7, 2024अब विनेश के फोगाट की पूरी सच्चाई क्या है यह तो वक़्त के साथ ही पता चलेगी। क्योंकि जिस रेसलर का वजन सेमीफाइनल से 49.9 किलो था फाइनल से पहले अचानक उनका वजन 52.7 कैसे हो गया और इसके बाद उन्होंने वजन कम करने की पूरी रात कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। और 140 करोड़ सपनो पर 100 ग्राम भारी साबित हो गया। हम उम्मीद करते हैं कि विनेश को उनका न्याय जरूर मिलेगा। देश के साथ इस समय अन्य देशों ने भी विनेश को समर्थन देते हुए CAS से अपील की है कि विनेश को सिल्वर मैडल दिया जाना चाहिए।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।