W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेंगलुरू केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुआ विस्फोट, 6 घायल

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल के अंडरपास के पास पिघली हुई प्लास्टिक पेंट मशीन में विस्फोट से सोमवार तड़के छह कर्मचारी घायल हो गए हैं।

11:53 AM Jun 07, 2021 IST | Ujjwal Jain

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल के अंडरपास के पास पिघली हुई प्लास्टिक पेंट मशीन में विस्फोट से सोमवार तड़के छह कर्मचारी घायल हो गए हैं।

बेंगलुरू केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुआ विस्फोट  6 घायल
Advertisement
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल के अंडरपास के पास पिघली हुई प्लास्टिक पेंट मशीन में विस्फोट से सोमवार तड़के छह कर्मचारी घायल हो गए हैं।
Advertisement
एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक, छह कर्मियों में से दो अजय कुमार और सिराज की स्थिति 40 प्रतिशत से अधिक जलने के चलते गंभीर है। बाकी चार की पहचान अविनाश, गौतम, प्रशांत, नागेश के रूप में हुई है – सभी को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
पुलिस ने कहा कि वर्कर्स थर्मोप्लास्टिक रोड माकिर्ंग मशीन का इस्तेमाल एयरपोर्ट टर्मिनल तक जाने वाली सड़कों पर जेबरा क्रॉसिंग और साइनेज को पेंट करने के लिए कर रहे थे। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट है, लेकिन प्रथम जांच से पता चला है कि पेंट वाष्प और धुंध की पर्याप्त मात्रा दुर्घटना का कारण बन सकती है।
Advertisement
पुलिस ने आगे बताया, “शायद पेंट मैटेरियल्स का अधिक स्प्रे होने से यह हवा में घुल गया होगा और इनका जमाव किसी बंद जगह में होने के चलते ही विस्फोट हुआ होगा।” विस्फोट के बाद ही आग कुछ ही देर में अंडरपास में फैल गई। पुलिस ने कहा, “मजदूरों के रोने की आवाजें सुनकर सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए। दमकलकर्मियों का भी घटनास्थल पर जल्द ही आगमन हुआ, लेकिन दो घंटे से पहले आग पर काबू नहीं पाया जा सका।”
पिछले कुछ वर्षों से चल रहे हवाईअड्डे के दूसरे टर्मिनल के निर्माण के दौरान आग लगने की यह पहली दुर्घटना है।  पुलिस ने कहा कि उन्होंने अनुबंध के तहत कंपनी के खिलाफ लापरवाही और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने में विफलता के लिए शिकायत दर्ज की है।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×