W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्वीटर के बाद फेसबुक में छटनी, Meta ने 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया, जानें वजह

Meta ने 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों का कंपनी से बाहर निकाल दिया है। कंपनी ने कहा कि वे बढ़ती लागत और कमजोर विज्ञापन बाजार से जूझ रही है।

05:51 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

Meta ने 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों का कंपनी से बाहर निकाल दिया है। कंपनी ने कहा कि वे बढ़ती लागत और कमजोर विज्ञापन बाजार से जूझ रही है।

ट्वीटर के बाद फेसबुक में छटनी  meta ने 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया  जानें वजह
मार्क जकरबर्ग ने मेटा में काम कर रहे 11 हजार से भी ज्यादा के कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस बात की घोषणा मेटा ने बुधवार को पूर्ण रूप से साझा की है। मेटा ने कहा कि कंपनी के तेरह प्रतिशत  या अमुमान 11000 से अधिक कर्मचारी को इस साल मेंं हो रही छटनी का सामना करना पड़ेगा। इसके पीछे कारण यह है कि कंपनी प्रतिदिन बढ़ती लागत और पहले से कम जोर विज्ञापन बाजार में जूझ रहे है।
Advertisement
Facebook parent Meta is preparing to notify employees of large-scale  layoffs this week | Mint
एलन मस्क ने ग्यारह हजार कर्मचारी को निकाला 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला कि कंपनी के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि कर्मचारियों को इतने बढ़े स्तर पर छटनी का सामना करना पड़ेगा। आपकों बता दें कि इस तरह की कर्मचारियों की छटनी पहली बार नहीं की इससे पहले भी ट्वीटर और माइक्रोसॉफ्ट के अधिकतर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। एलन मस्क ने स्पष्ट कर दिया कि मेटा लंबे समये से विज्ञापन बाजार में जूझ रहा है ओर कंपनी को लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है।
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×