W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फेसबुक की रिपोर्ट में दावा, पिछले 6 महीने में भारत सरकार ने 40,300 यूजर्स का मांगा डाटा

फेसबुक की नवीनतम पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा इससे पहले जनवरी-जून 2020 की तुलना में 13.3 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान सरकार से इस तरह के 35,560 अनुरोध प्राप्त हुये थे।

06:56 PM May 20, 2021 IST | Ujjwal Jain

फेसबुक की नवीनतम पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा इससे पहले जनवरी-जून 2020 की तुलना में 13.3 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान सरकार से इस तरह के 35,560 अनुरोध प्राप्त हुये थे।

फेसबुक की रिपोर्ट में दावा  पिछले 6 महीने में भारत सरकार ने 40 300 यूजर्स का मांगा डाटा
Advertisement
फेसबुक ने कहा कि 2020 की दूसरी छमाही में उपयोगकर्ता डेटा के संबंध में भारत सरकार की तरफ से उसे 40,300 अनुरोध प्राप्त हुये। फेसबुक की नवीनतम पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा इससे पहले जनवरी-जून 2020 की तुलना में 13.3 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान सरकार से इस तरह के 35,560 अनुरोध प्राप्त हुये थे।
Advertisement
अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देशानुसार, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की दारा 69ए का उल्लंघन करने पर 2020 की दूसरी छमाही में भारत में 878 सामग्रियों पर रोक लगी दी थी। इनमें राज्य और सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा के खिलाफ सामग्री डालना शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई-दिसंबर 2020 के बीच भारत सरकार ने कुल 40,300 अनुरोध किए जिनमें से 37,865 कानूनी प्रक्रिया संबंधी अनुरोध थे जबकि बाकी 2,435 आपात खुलासे से संबंधित अनुरोध थे।
Advertisement
भारत इस तरह के अनुरोध की संख्या के लिहाज से अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है जहां इस अवधि में इस तरह के 61,262 अनुरोध किए गए। दुनिया भर में 2020 की पहली छमाही के 1,73,592 अनुरोधों की तुलना में दूसरी छमाही में इनमें 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी और यह संख्या 1,91,013 रही। भारत में उपभोक्ताओं/खाते से जुड़ी सूचना के लिए 62,754 अनुरोध किए गए और 52 प्रतिशत अनुरोधों में कुछ सूचनाएं प्रदान की गयीं।
Advertisement
रिपोर्ट में कहा गया, “फेसबुक लागू होने वाले कानूनों और अपनी सेवा शर्तों के अनुरूप डेटा से जुड़े सरकार के अनुरोधों का जवाब देती है। हमें मिलने वाले हर अनुरोध की कानूनी योग्यता के लिए गहन समीक्षा की जाती है और बेहद व्यापक या जटिल लगने वाले अनुरोधों को हम खारिज कर सकते हैं या उनके लिए ज्यादा विनिर्दिष्टता की मांग कर सकते हैं।”
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×