Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Shah Rukh Khan के Restaurant में मिला नकली पनीर, इन्फ्लुएंसर ने खोली पोल!

शाहरुख खान के रेस्टोरेंट में नकली पनीर का खुलासा, इन्फ्लुएंसर ने किया दावा

05:50 AM Apr 17, 2025 IST | Yashika Jandwani

शाहरुख खान के रेस्टोरेंट में नकली पनीर का खुलासा, इन्फ्लुएंसर ने किया दावा

बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई विवादित खबरें सामने आती रहती हैं। वहीं अब बॉलीवुड के किंग खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें, सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान अपने बिजनेस वेंचर के कारण सुर्खियों में है। मुंबई में उनके फेमस रेस्टोरेंट ‘Tori’ को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विवाद खड़ा हो गया है। लेकिन क्या है इस विवाद की वजह, आइए जानते हैं।

बता दें, एक पॉपुलर यूट्यूबर और फूड इंफ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने आरोप लगाया है कि इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों को नकली पनीर परोसा जा रहा है। इसके बाद से उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसके बाद यूज़र्स उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Advertisement

रेस्टोरेंट में मिला नकली पनीर

सार्थक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रेस्टोरेंट में परोसे गए पनीर की आयोडीन टेस्टिंग करते नजर आए। उन्होंने दावा किया कि टेस्ट में पनीर फर्जी निकला, क्योंकि आयोडीन के संपर्क में आने पर उसका रंग नीला हो गया, जो स्टार्च की मौजूदगी की ओर इशारा करता है। वीडियो शेयर करते हुए सार्थक ने इसके कैप्शन में लिखा, “फेक पनीर”।

टीम ने जवाब में क्या कहा

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ‘Torii’ रेस्टोरेंट की टीम ने तुरंत जवाब जारी करते हुए कहा कि यह टेस्ट केवल स्टार्च की मौजूदगी दर्शाता है, पनीर की असलियत का इससे कोई लेना-देना नहीं है। टीम ने आगे कहा कि जिस डिश की बात की जा रही है, उसमें सोया-बेस्ड इंग्रीडिएंट्स थे, इसलिए ऐसा रिएक्शन आना नार्मल है।

‘Tori’ की टीम ने जोर देकर कहा कि वे अपने रेस्टोरेंट में परोसे जा रहे हर इंग्रीडिएंट की प्यूरिटी और क्वालिटी को लेकर पूरी तरह ध्यान रखते हैं और इस मामले में उनकी तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।

11 मुल्कों की पुलिस

सोशल मीडिया पर जहां कुछ यूज़र्स ने सार्थक के दावे को गंभीरता से लिया, वहीं कई यूज़र्स ने उसे ट्रोल भी किया। एक यूज़र ने कमेंट किया, “भाई, तुम यूट्यूबर हो या साइंटिस्ट?” वहीं किसी ने मजाक में लिखा, “डॉन के पीछे 11 मुल्कों की पुलिस है, अब तुम भी लग गए!” कुछ ने कहा कि टेस्टिंग की सही जानकारी होनी चाहिए, तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। फिलहाल इस विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है।

Advertisement
Next Article