नोएडा में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर ठगी का खुलासा
सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर युवाओं को फंसाता था आरोपी
नोएडा पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पत्रकार बताकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगता था। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन कर युवाओं को फंसाता था। पुलिस की सतर्कता से इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिससे युवाओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पत्रकार बताकर बेरोजगार युवाओं को बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देता था और उनसे पैसे ठगता था। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी विज्ञापन कर युवाओं को अपने जाल में फंसाता था। पीड़ित युवक योगेन्द्र ने 26 मई को थाना सेक्टर-63 में शिकायत दर्ज कराई थी कि वसीम अहमद नामक व्यक्ति ने अपना नाम बदलकर खुद को रविन्द्र शर्मा बताते हुए नोएडा के सेक्टर-81 में एक ऑफिस खोला था और नौकरी दिलाने के नाम पर उससे ठगी की थी। 4 जून को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर बहलोलपुर गोल चक्कर के पास से आरोपी वसीम अहमद उर्फ रविन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया।
नोएडा में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर विज्ञापन से ठगी
वह अपने यूट्यूब चैनल टुडे जॉब्स नोएडा पर फर्जी विज्ञापन प्रसारित करता था, जिससे प्रभावित होकर दूर-दराज से बेरोजगार युवक नोएडा पहुंचते थे। उनसे रजिस्ट्रेशन व फाइल चार्ज के नाम पर पैसे लिए जाते थे। बाद में उनका फर्जी इंटरव्यू लेकर उन्हें जाली नियुक्ति पत्र दिए जाते थे। जब युवाओं को कंपनियों में नौकरी नहीं मिलती और वे पैसे वापस मांगते, तो आरोपी फोन बंद कर देता या खुद को पत्रकार बताकर डराता-धमकाता था।
उसके खिलाफ अब तक कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह 12वीं पास है। पुलिस की सतर्कता और लोकल इंटेलिजेंस के सहयोग से एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बेरोजगार युवाओं को ऐसे फर्जी विज्ञापनों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि ठगी का यह नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है।