टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लसिथ मलिंगा की खूबसूरत पत्नी की तस्वीरें देखकर उड़ जायेंगे आपके होश

श्रीलंकाई क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने साल 2010 में श्रीलंकाई सुंदरी तान्या परेरा से शादी की और इस जोड़ी के दो संतान है एक बेटा और एक बेटी।

04:48 PM Oct 29, 2018 IST | Desk Team

श्रीलंकाई क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने साल 2010 में श्रीलंकाई सुंदरी तान्या परेरा से शादी की और इस जोड़ी के दो संतान है एक बेटा और एक बेटी।

क्रिकेट की बात करे और तेज गेंदबाजों के बारे में चर्चा न हो ऐसा नहीं हो सकता है। आज हम बात कर रहे है श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बारे में जो न सिर्फ अपनी शानदार तेज़ गेंदबाजी बल्कि अपने अनोखे एक्शन और अपने यूनीक हेयर स्टाइल के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे है।

Advertisement

आईपीएल में ये मुंबई इंडियंस की और से खेलते है और भारत में इनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। आज हम आपको इनकी निजी जिंदगी के बारे में बता रहे है। श्रीलंका क्रिकेट के साथ लम्बे समय से जुड़े मलिंगा का जन्म 28 अगस्त 1983 को गाले, श्रीलंका में हुआ था।

बचपन से ही क्रिकेट के शौक़ीन रहे मलिंगा को सलिंगा और सलिंगेर जैसे नामों से भी जाना जाता है। सीमित ओवर के मैचों में मलिंगा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती है। खतरनाक एक्शन और धारदार स्विंग इन्हे लगातार गेंदों पर विकेट दिलाने वाला गेंदबाज बनाते है।

आपको बता दें की ये दुनिया के एकमात्र गेंदबाज है जिन्होंने विश्वकप में दो बार विकटों की हैट्रिक बनायीं है। मलिंगा का बॉलिंग स्टाइल राइट आरन फास्ट-मीडियम और राइट आर्म ऑफ ब्रेक है।

लसिथ मलिंगा ने साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। निजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो मलिंगा का छोटा और खूबसूरत परिवार है। मलिंगा ने साल 2010 में श्रीलंकाई सुंदरी तान्या परेरा से शादी की और इस जोड़ी के दो संतान है एक बेटा और एक बेटी।

तान्या श्रीलंका के मशहूर बिसनेस मैन की बेटी है। इनकी पत्नी तान्या श्रीलंका की मशहूर डांसर और कोरिओग्राफर है। साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर है। श्रीलंका में ये हस्बैंड वाइफ जोड़ी बेहद चर्चित और प्यारी मानी जाती है।

लसिथ मलिंगा अपने बच्चों और वाइफ से बेहद प्यार करते है। स्टार होने की वजह से इनका परिवार काफी लाइमलाइट में रहता है और अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल होती रहती है।

RX 100 से लेकर शानदार हेलकैट है धोनी के जबरदस्त बाइक कलेक्शन में शामिल

Advertisement
Next Article