For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड की दुनिया में मशहूर Sangeeta Bijlani को लगा तगड़ा झटका, फार्महाउस में हुई चोरी-तोड़फोड़!

09:45 AM Jul 19, 2025 IST | Yashika Jandwani
बॉलीवुड की दुनिया में मशहूर sangeeta bijlani को लगा तगड़ा झटका  फार्महाउस में हुई चोरी तोड़फोड़

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) हाल में बड़ा झटका लगा है। मॉडलिंग और सिनेमा की दुनिया में 'बिजली गर्ल' के नाम से पहचानी जाने वाली संगीता के पुणे स्थित फार्महाउस में चोरी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फार्महाउस में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है और कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं।

यह घटना तब सामने आई जब संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) कई महीनों के बाद अपने फार्महाउस पहुंचीं। उन्होंने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ है और परिसर के अंदर काफी नुकसान पहुंचाया गया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

फार्महाउस में क्या हुआ

पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने बताया कि जब वह फार्महाउस पहुंचीं, तो मुख्य दरवाजे और खिड़कियों की हालत देखकर वह हैरान रह गईं। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा, “मैं अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण लंबे समय से फार्महाउस नहीं जा सकी थी। आज जब मैं अपनी दो हाउसहेल्प के साथ वहां गई, तो देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था और अंदर जाकर पता चला कि खिड़की की ग्रिल भी टूटी पड़ी है। एक टीवी सेट गायब था जबकि दूसरा पूरी तरह से टूटा हुआ था।

sangeeta bijlani

इसके अलावा उन्होंने बताया कि चोरों ने टॉप फ्लोर पर भारी तोड़फोड़ की है। घर के सभी बिस्तर टूटे हुए पाए गए और कई घरेलू और कीमती सामान भी गायब थे। यही नहीं, चोरों ने सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी निशाना बनाया और उन्हें नुकसान पहुंचाया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में लोनावला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई है। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किए हैं। उन्होंने कहा, “चोरी के कुल नुकसान और प्रभावित सामानों की सूची बनाकर केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।”

sangeeta bijlani

पुलिस का मानना है कि यह घटना फार्महाउस के लंबे समय से बंद रहने के कारण हुई होगी, जिससे चोरों को वहां आसानी से घुसपैठ करने का मौका मिला। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके।

कौन हैं संगीता बिजलानी

संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) का नाम 80 और 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार रहा है। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग में कदम रखा था और साल 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीतकर सुर्खियों में आईं थीं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया और ‘त्रिदेव’, ‘हथियार’, ‘विष्णु देवा’ और ‘युगांधर’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। अपने ग्लैमरस अंदाज़ और अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली संगीता ने अभिनय से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी, लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स में नजर आती रहती हैं।

sangeeta bijwali

आरोपियों की तलाश जारी

इस घटना के बाद संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) काफी परेशान हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होगी। वहीं, यह मामला एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि सेलेब्रिटी होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को हल्के में नहीं लिया जा सकता। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Saiyaara Movie Review : इमोशनल कर देगी Ahaan Panday की डेब्यू फिल्म, बड़े पर्दे पर छाए एक्टर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×