For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुश्ती के जाने-माने खिलाड़ी नवदीप की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

पदक विजेता नवदीप की शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में दुखद मौत…

06:19 AM Apr 05, 2025 IST | Shera Rajput

पदक विजेता नवदीप की शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में दुखद मौत…

कुश्ती के जाने माने खिलाड़ी नवदीप की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत  पुलिस जांच में जुटी

महिला पहलवान और ओलंपियन विनेश फोगाट के चचेरे भाई एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता नवदीप की शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-148 बी पर गांव घसौला के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

नवदीप के रूप में हुई मृतक की पहचान, पुलिस ने केस किया दर्ज

मृतक की पहचान गांव बलाली निवासी 35 वर्षीय नवदीप के रूप में हुई है। नवदीप कुश्ती के जाने-माने खिलाड़ी थे और स्टेट स्तर की प्रतियोगिताओं में दो बार पदक जीत चुके थे। वे बच्चों को कुश्ती का प्रशिक्षण भी देते थे और इसके अलावा खेती-बाड़ी का काम करते थे। वही इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर पुलिस ने दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

एनएच–148 बी पर गांव घसोला के पास हुआ सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार, पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली कि एनएच–148 बी पर गांव घसोला बस अड्डे के नजदीक एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। बाद में मृतक की पहचान विधायक विनेश के चचेरा भाई व द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान के भतीजे गांव बलाली निवासी नवदीप के रूप में हुई।

नवदीप था कुश्ती खिलाड़ी

मृतक के छोटे भाई नरेश कुमार ने मीडिया के सामने आने से मना कर दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका भाई नवदीप खेतीबाड़ी करता था। नवदीप कुश्ती खिलाड़ी था और वह स्टेट स्तर की प्रतियोगिताओं में दो पदक जीत चुका था। वर्तमान में वह सुबह-शाम को गांव के कुश्ती हाल में बच्चों को कुश्ती के दांव-पेच सिखाता था और शेष समय में खेती-बाड़ी करता था।

जांच अधिकारी एसआई राजकुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×