Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मौनी रॉय का नया लुक देखकर फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही ट्रोलिंग!

मौनी रॉय के नए लुक पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

03:12 AM Apr 29, 2025 IST | Tamanna Choudhary

मौनी रॉय के नए लुक पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

मौनी रॉय का नया लुक उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ के प्रमोशन के दौरान सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस मौनी के इस लुक को देखकर हैरान हैं और उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है।

टीवी से बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 1 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मौनी का नया लुक सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर चर्चा

फिल्म के प्रमोशन के दौरान मौनी का नया लुक सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। बीती रात मौनी रॉय को ‘द भूतनी’ की स्टारकास्ट के साथ एक पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया। इस मौके पर उन्होंने सफेद मिडी ड्रेस पहनी थी और खास बात थी उनका नया हेयरस्टाइल, जो 60 के दशक के ‘साधना कट’ से इंस्पायर्ड था।

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं मौनी रॉय

मौनी रॉय का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उनके बदले हुए लुक पर सवाल उठाए। एक यूजर ने कमेंट किया, “नागिन में कितनी सुंदर लगती थीं, अब सब बिगाड़ लिया।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “इतना सुंदर चेहरा था, खुद ही बर्बाद कर लिया।” कुछ यूजर्स ने मौनी पर सर्जरी कराने के आरोप भी लगाए। हालांकि मौनी रॉय ने कभी इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा है।

फैंस ने किया समर्थन भी

 जहां एक ओर मौनी को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं उनके सच्चे फैंस उनके इस नए लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। कई फैंस ने कहा कि मौनी हर लुक में खूबसूरत लगती हैं और अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने का साहस दिखाती हैं।

खुश मिजाज यादें: फराह खान और पूजा बेदी ने शेयर किया शूटिंग का मजेदार पल

‘द भूतनी’ से मौनी का नया धमाका

 अब सबकी नजरें मौनी रॉय की फिल्म ‘द भूतनी’ पर टिकी हैं। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि यह हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण होगी। मौनी के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह इस फिल्म में क्या नया लेकर आ रही हैं।

Advertisement
Next Article