टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत के खिलाफ ‘शानदार’ होगी सीरीज : पेन

टिम पेन ने कहा वह इस साल ‘शानदार’ सीरीज में भारत की मेजबानी करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते लेकिन निश्चित तौर पर बदला लेने की बात उनके दिमाग में नहीं है।

10:06 AM Jan 08, 2020 IST | Desk Team

टिम पेन ने कहा वह इस साल ‘शानदार’ सीरीज में भारत की मेजबानी करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते लेकिन निश्चित तौर पर बदला लेने की बात उनके दिमाग में नहीं है।

सिडनी : लगातार पांच टेस्ट जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरे आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह इस साल ‘शानदार’ सीरीज में भारत की मेजबानी करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते लेकिन निश्चित तौर पर बदला लेने की बात उनके दिमाग में नहीं है। 
Advertisement
आस्ट्रेलिया ने 2018-19 सत्र में घरेलू सरजमीं पर पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई थी लेकिन तब गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण टीम के दिग्गज बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध लगा था। तब से आस्ट्रेलिया ने लंबा सफर तय किया है। 
टीम के युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि तेज गेंदबाज भी बेहतर कर रहे हैं और स्मिथ-वार्नर की जोड़ी की भी टीम में वापसी हो चुकी है। आस्ट्रेलिया ने हाल में संपन्न घरेलू सत्र में पाकिस्तान को दोनों टेस्ट में चार दिन के भीतर हराया जबकि न्यूजीलैंड का भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया। 
पेन ने कहा कि बांग्लादेश दौरे पर अगर हम अच्छा खेल पाए और कुछ जीत दर्ज कर पाए तो इसके बाद हमें आस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ खेलना है और यह खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों के लिए शानदार सीरीज होगी।
भारत-आस्ट्रेलिया की नजरें फाइनल पर
पेन ने कहा कि दोनों टीमों, आस्ट्रेलिया और भारत की नजरें फाइनल पर हैं इसलिए प्रत्येक अंक महत्वपूर्ण है। अगर हम पिछले 12 महीने के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो निश्चित तौर पर दुनिया की शीर्ष दो या तीन टीमों में जगह बना पाएंगे। 
यह शानदार सीरीज होगी। पेन ने स्वीकार किया कि भारत अब वह टीम नहीं है जो अपने स्पिनरों पर काफी अधिक निर्भर है और टीम के पास अब जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं।
भारतीय पिचों पर खेलने में मुश्किल कुछ नहीं : लाबुशेन
तेजी से उभरते हुए आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ अपने कौशल को आजमाने के लिए उत्सुक हैं और उनका मानना है कि क्रिकेट की दुनिया में भारत का दौरा करना सबसे मुश्किल है। पच्चीस साल के लाबुशेन के लिए आस्ट्रेलियाई घरेलू सत्र शानदार रहा जिसमें उन्होंने पांच मैचों में चार शतक जमाए। 
इसमें हाल में संपन्न तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया दोहरा शतक भी शामिल है। लाबुशेन को भारत के खिलाफ मुंबई में 14 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है।
Advertisement
Next Article