किसानों, आढ़तियों ने मंडी के टोकन केंद्र और आफिस गेट पर जड़ा ताला
NULL
करनाल : आज बाद दोपहर किसानों और आढ़तियों ने करनाल की नई अनाजमंड़ी के टोकन केन्द्र पर ताला जड़ दिया। किसानों ने इस दौरान हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। किसानों का आरोप था कि मंड़ी के अधिकारी फसल बेचने के नाम पर जमीन की फर्द मांग रहे थे। जिसके विरोध में आज किसान सड़कों पर उतर आए। किसानों का आरोप यह भी था कि खरीद एजेंसियों ने गेंहू की खरीद बंद कर दी थी। जिसके चलते किसानों की गेंहू सड़कों पर पड़ी हुई थी। अधिकारी जमीन की फर्द मांग रहे थे।
लेकिन किसानों के पास फर्द नहीं थी। किसान कह रहे थे कि उनके पास आधार-कार्ड मौजूद हैं। इसलिए मंड़ी प्रशासन उनकी गेंहू नहीं ले रहा था। आखिरकार परेशान किसानों ने आढ़तियों के साथ मिलकर पहले तो मार्किट कमेटी का दरवाजा बंद कर दिया और फिर नारेबाजी करते हुए टोकन केंद्र पर आ गए। टोकन केंद्र मंडी के बाहर गेट पर स्थित है। जहाँ पहले किसानों को टोकन पर्ची दी जाती है और उसके बाद किसान की ट्राली को भीतर जाने दिया जाता है।
लेकिन मंड़ी पंचायत के अध्यक्ष रजनीश चौधरी के नेतृत्व में किसानों और आढ़तियों ने टोकन केंद्र पर ताला जड़ दिया। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं की खरीद केन्द्रो पर गेहूं लाने वाले किसानों पर आधार कार्ड और जमीन की फर्द लाने की शर्त थोपने के खिलाफ आढ़ती और किसान गुस्से में लाल हो उठे थे।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
– चावला