Bigg Boss 19 में कैप्टेंसी टास्क के बीच आया बड़ा Twist, एक बार फिर Captain बनी Farrhana Bhatt
Farrhana Bhatt: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) लगातार दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ एंटरटेन कर रहा है। हर दिन बदलते इक्वेशन और घरवालों के बीच टकराव शो को और दिलचस्प बना रहे हैं। अब शो के मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसमें कैप्टेंसी टास्क को लेकर बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के साथ ऐसा खेल खेला है, जिस कारण घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है।
कैप्टेंसी टास्क हुआ कैंसिल
बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, इस हफ्ते घर में होने वाला कैप्टेंसी टास्क अचानक रद्द कर दिया गया है। इस अनाउंसमेंट के बाद घरवालों को बड़ा झटका लगा। बिग बॉस ने घोषणा की कि चूंकि टास्क कैंसिल हो गया है इसलिए घर का जो मौजूदा कैप्टन है, वही इस हफ्ते भी कैप्टन बना रहेगा। यानी फरहाना भट्ट लगातार दूसरी बार घर की कैप्टन बन गई हैं।
दो बार लगातार बनी कैप्टन
फरहाना (Farrhana Bhatt) इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं, जिन्होंने लगातार दो हफ्तों तक कैप्टेंसी की कमान संभाली है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि घरवाले उन्हें एक फेल कैप्टन मानते हैं। कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे और अशनूर कौर ने मिलकर फरहाना को कैप्टन के तौर पर नाकाम बताया और उन्हें रेस से बाहर करने का फैसला भी ले लिया। लेकिन बिग बॉस के अचानक आए ट्विस्ट ने सबका गेम पलट दिया और जिसे घरवाले हटाना चाहते थे, वही दोबारा घर की कप्तान बन गईं।
क्या घरवाले करेंगे सपोर्ट
कैप्टेंसी टास्क कैंसिल होने और फरहाना (Farrhana Bhatt) को फिर से कैप्टन बनाने के फैसले से कई घरवालों के चेहरे उतर गए। प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि अभिषेक और अशनूर ने फरहाना की लीडरशिप स्किल्स पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि फरहाना अपने फैसलों में कमजोर साबित होती हैं और घर को सही दिशा में नहीं चला पातीं। लेकिन बिग बॉस के इस कदम ने उनकी नाराज़गी और बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि घरवाले फरहाना की कैप्टेंसी के दौरान उन्हें कितना सपोर्ट करते हैं।
नॉमिनेशन से बढ़ा सस्पेंस
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए आठ सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है। इनमें अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी शामिल हैं। इतने सारे लोगों के नॉमिनेशन में आने से शो को लेकर सस्पेंस और भी बढ़ा दिया है। दर्शक सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा कर रहे हैं कि इन आठ में से किसका सफर इस हफ्ते खत्म होगा।
जैसा कि हर बार होता है, इस बार भी वीकेंड का वार एपिसोड का सबसे बड़ा हाईलाइट रहेगा। सलमान खान (Salman Khan) न सिर्फ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे बल्कि नॉमिनेशन के बाद एविक्शन भी करेंगे।
फरहाना संभाल पाएंगी कैप्टेंसी?
भले ही बिग बॉस के फैसले ने फरहाना को लगातार दूसरी बार कैप्टन बना दिया है, लेकिन यह उनके लिए आसान सफर नहीं होगा। घरवाले पहले ही उनके खिलाफ हो चुके हैं और उन पर लीडरशिप को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब फरहाना (Farrhana Bhatt) को साबित करना होगा कि वह सिर्फ किस्मत से नहीं, बल्कि अपनी स्ट्रैटजी और फैसलों से भी कैप्टेंसी संभाल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: शो Rise and Fall में Manisha Rani के आने से Insecure हुई Dhanashree, बोली “वो Content के लिए…”