बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़
03:33 AM Dec 06, 2024 IST | Nishant Poonia
Advertisement
जानिए किन पेसर्स ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से मचाया धमाल।
इन खिलाड़ियों ने रच डाला विकेट्स का इतिहास।
कौन है BGT के सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़?
आइए जानते हैं तेज़ गेंदबाज़ों की टॉप लिस्ट।
1. Zaheer Khan – 61 (34 पारी)
भारतीय दिग्गज ज़हीर ने अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
2. Ishant Sharma – 59 (46 पारी)
इशांत की लंबाई और बाउंस ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
3. Josh Hazlewood – 56 (30 पारी)
हैज़लवुड ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से विकेट चटकाए।
4. Brett Lee – 53 (24 पारी)
ली की रफ्तार और आक्रामकता ने बल्लेबाजों को दबाव में डाला।
5. Glenn McGrath – 51 (22 पारी)
मैक्ग्राथ की सटीकता और अनुभव ने उन्हें विकेट मशीन बनाया।
Advertisement