W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संजू सैमसन के टीम में न चुने जाने पर पिता ने KCA पर लगाए गंभीर आरोप

संजू सैमसन को लेकर पिता ने केसीए पर लगाए गंभीर आरोप

11:29 AM Jan 21, 2025 IST | Anjali Maikhuri

संजू सैमसन को लेकर पिता ने केसीए पर लगाए गंभीर आरोप

संजू सैमसन के टीम में न चुने जाने पर पिता ने kca पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में जगह नहीं बना पाए। इसके बाद बल्लेबाज के पिता सैमसन विश्वनाथ ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) और क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारियों की आलोचना की, जो उनके बेटे के खेल में अवसरों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उनकी यह प्रतिक्रिया संजू के भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद आई है। बताया जा रहा है कि सैमसन का विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 को छोड़ने का फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा और यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी वनडे और टी20आई में शतक लगाने के बावजूद उन्हें टीम में नहीं चुना गया।

30 वर्षीय सैमसन भारत की टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल का नेतृत्व किया था। इससे पहले केसीए सचिव और अध्यक्ष ने कहा था कि वायनाड में टीम के तीन दिवसीय तैयारी शिविर में शामिल न होने के कारण संजू को नजरअंदाज किया गया।

हालांकि, संजू के पिता के अनुसार, यह पहले से ही तय था कि संजू को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नहीं चुना जाएगा। उन्होंने अपने बेटे के खिलाफ केसीए की निन्दा की और यह भी कहा कि उसे टीम में जगह न देने का फैसला टूर्नामेंट से काफी पहले ही कर लिया गया था।संजू के पिता ने कहा,”केसीए में कुछ लोग हैं जो मेरे बेटे के खिलाफ हैं। हमने पहले कभी एसोसिएशन के खिलाफ आवाज नहीं उठाई, लेकिन इस बार यह बहुत ज्यादा हो गया। संजू अकेला ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो शिविर में शामिल नहीं हुआ; फिर भी उसी स्थिति में अन्य खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी गई।”

उन्होंने आगे कहा,”यह जयेश जॉर्ज (केसीए अध्यक्ष) या विनोद (केसीए सचिव) के बारे में नहीं है; यह बीच के कुछ छोटे लोगों का मामला है जो छोटी-छोटी बातों को लेकर सब कुछ जहर में बदल देते हैं।”फिलहाल सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी के लिए कोलकाता में हैं, जो 22 जनवरी से शुरू होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×