कानपुर : पिता ने नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, गिरफ्तार
कानपुर के घाटमपुर के बिराहिनपुर गांव में एक व्यक्ति अपनी बेटी के प्रेम सम्बन्ध से इतना खफा हो गया कि उस अपनी नाबलिग बेटी और उसके प्रेमी की कथित रूप से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
03:22 PM May 15, 2021 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की जान ले ली। जिले के घाटमपुर के बिराहिनपुर गांव में एक व्यक्ति अपनी बेटी के प्रेम सम्बन्ध से इतना खफा हो गया कि उस अपनी नाबलिग बेटी और उसके नाबलिग प्रेमी की कथित रूप से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता शिव आसरे खंगर पेशे से ट्रक ड्राइवर है और उसे गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। घाटमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम ने बताया कि शिव आसरे की 16 साल की बेटी का पड़ोस के 15 साल के किशोर के साथ प्रेम संबंध था।
शुक्रवार को किशोरी के माता पिता रिश्तेदार की सगाई समारोह में शामिल होने बांदा गये थे, तब उसने अपने नाबालिग प्रेमी को घर बुला लिया। इस बात की जानकारी किशोरी के चाचा ने उसके पिता को दी। उन्होंने बताया कि उसके पिता ने लौटकर अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
Advertisement