Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्कूल से क्लास बंक करना पड़ा भारी ! गुस्साए पिता ने अपनी बेटी को दी ऐसी सजा, हैरान रह जाएंगे आप

07:00 AM Oct 03, 2024 IST | Simran Sachdeva

Father scolded daughter: स्कूल-कॉलेज में कई बच्चे ऐसे होते है जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता। वहीं, जब टीचर पढ़ाने लगते है तो वो अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए चले जाते है। जिसे आम भाषा में बंक भी कह दिया जाता है। किसी टीचर का बोरिंग लैक्चर अटेंड ना करने पड़े या फिर कहीं मूवी देखने के लिए जाना हो या मौज-मस्ती करना हो तो बच्चे क्लास बंक करते हैं।

लेकिन कई बार बंक करते हुए पकड़े भी जाते है और फिर उन्हें काफी डांटा जाता है। कुछ ऐसा ही अमेरिका में स्कूल की एक लड़की के साथ हुआ। जब बंक करने की बात उसके पिता तक पहुंची तो वो आगबबूला होकर अपनी बेटी को ऐसी सजा (Father scolded daughter) दे देते हैं, जिसे जानकर शायद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

अपनी बेटी को दी ऐसी सजा

Advertisement

Source: Pexels

दरअसल, लड़की के पिता विन्स नायला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो (Father scolded daughter) शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी बेटी के कमरे में कुछ टी-शर्ट और एक जोड़ी जूते छोड़कर बाकी सारा सामान निकाल रहे हैं। शेयर की गई वीडियो में कैप्शन के अनुसार, नायला की बेटी ने मैथ्स की क्लास बंक की थी। जिस वजह से बेटी को सबक सिखाने के इरादे से उन्होंने उसके कमरे को जेल में तब्दील कर दिया और बिना किसी फैसिलिटी के उसी में दो दिन तक रहने के लिए उसे मजबूर किया।

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो के कैप्शन (Father scolded daughter) में ये भी लिखा गया है कि, ‘मैं या तो बहुत अच्छा या बहुत खराब पिता भी हो सकता हूं। लेकिन उसकी गलती की यही सजा है। इसलिए मैंने उससे सुख-सुविधाओं वाली सारी चीजें वापस ले ली हैं।’ जैसे ही ये पोस्ट नायला के द्वारा की गई, देखते ही देखते ये वायरल हो गई।

बता दें कि वीडियो पर अब तक साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस वीडियो पर काफी लोग पिता के द्वारा दी गई सजा को अनुचित ठहरा रहे हैं। क्योंकि लोगों का मानना है कि बच्चों को इतनी कठोर सजा देने से उनकी मानसिक और भावनात्मक सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। उनका कहना ये है कि बच्चों से बात करके समझाने का तरीका बेहतर हो सकता है। वहीं, कुछ लोग पिता के फैसले को सही बता रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए कभी-कभी कठोर भी बनना जरूरी है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article