पिता ने ही लेली बेटी की जान, जानें कौन हैं टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव?
हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है. भारत की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके घर में दोपहर करीब 12 बजे हुई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, राधिका को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उन्हें तीन गोलियां मारी गई थीं. इस घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है और लोग यह समझ नहीं पा रहे कि एक पिता ऐसा खौफनाक कदम कैसे उठा सकता है.
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या के पीछे वजह क्या रही. पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या किसी अन्य कारण को लेकर भी जांच की जा रही है.
कौन थीं राधिका यादव?
राधिका यादव एक होनहार और उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं. उनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था और वे हरियाणा से ताल्लुक रखती थीं. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई टेनिस टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ ITF रैंकिंग करीब 1638 रही थी.
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में दिखाया दम
राधिका ने जून 2024 में ट्यूनिसिया में आयोजित W15 टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इसके अलावा फरवरी 2017 में ग्वालियर में एक प्रतियोगिता में उन्होंने ताइवान की खिलाड़ी ह्सिन-युआन शिह के खिलाफ मुकाबला भी खेला था. उनका नाम AITA (ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन) में भी दर्ज है. वे भारत की नई पीढ़ी की संभावनाशील महिला खिलाड़ियों में मानी जाती थीं.
अब तक नहीं हुआ खुलासा
हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राधिका की हत्या के पीछे असली वजह क्या थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी पिता का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है – चाहे वो पारिवारिक झगड़ा हो, मानसिक परेशानी या कोई अन्य कारण.
खेल जगत में शोक की लहर
राधिका की मौत से खेल जगत में शोक की लहर फैल गई है. एक प्रतिभावान खिलाड़ी का इस तरह असमय जाना दुखद है. हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि एक पिता ने अपनी ही बेटी की जान ले ली. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी, लेकिन यह घटना निश्चित रूप से समाज और परिवार के रिश्तों पर कई सवाल खड़े करती है.