Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फयाज की हत्या कायरतापूर्ण कार्रवाई : आजाद

NULL

01:00 PM May 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के युवा सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है।

श्री आजाद ने आज यहां जारी एक बयान में युवा सैन्य अधिकारी की हत्या की ङ्क्षनदा करते हुए निहत्थे तथा निर्दोष अधिकारी के साथ की गयी इस कार्रवाई को कायरतापूर्ण करतूत करार दिया। उन्होंने कहा, इस वीभत्स घटना के बारे में सुनकर बहुत कष्ट हुआ है। मैं उनकी आत्मा की शांति और पीड़ति परिजनों को यह असहनीय दुख सहन करने की ताकत देने के लिए प्रभु से कामना करता हूं।”

गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट फयाज को नौ मई की रात आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव से अगवा कर लिया था। पुलिस ने बाद में उनका गोलियों से छलनी शव बरामद किया। युवा सैन्य अधिकारी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गये थे। वह राजपूताना रेजीमेंट से संबद्ध थे।

इस बीच कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक पेज पर ट््वीट किया और जम्मू कश्मीर की स्थिति पर गहरी ङ्क्षचता जतायी और केंद, सरकार से वहां शांति बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की।

– वार्ता

Advertisement
Advertisement
Next Article