For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

होली के मौके पर फिल्म बागी - 3 ने किया धुंआधार कलेक्शन, 100 करोड़ क्लब से बस इतना दूर

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म ‘बागी 3’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है और उम्मीदों पर खरा हुतेर्ते हुए फिल्म ने होली के दिन धमाकेदार कलेक्शन बटोरा है। रिलीज़ के पांचवे दिन होली के मौके पर दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों पर बागी – 3 देखने पहुंची।

12:18 PM Mar 11, 2020 IST | Ujjwal Jain

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म ‘बागी 3’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है और उम्मीदों पर खरा हुतेर्ते हुए फिल्म ने होली के दिन धमाकेदार कलेक्शन बटोरा है। रिलीज़ के पांचवे दिन होली के मौके पर दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों पर बागी – 3 देखने पहुंची।

होली के मौके पर फिल्म बागी   3 ने किया धुंआधार कलेक्शन  100  करोड़ क्लब से बस इतना दूर
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म ‘बागी 3’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है और उम्मीदों पर खरा हुतेर्ते हुए फिल्म ने होली के दिन धमाकेदार कलेक्शन बटोरा है। रिलीज़ के पांचवे दिन होली के मौके पर दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों पर बागी – 3 देखने पहुंची।
Advertisement
Advertisement
हालांकि पहले वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में सोमवार को गिरावट देखने को मिली थी पर होली के मौके का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला और बागी – 3 ने मंगलवार को 14.05 करोड़ का कुल कलेक्शन बटोरा।
फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी बागी 3′ ने पांचवे दिन छलांग लगाई, होली के त्यौहार ने इसे एक बड़ा धक्का दिया..कुछ स्क्रीन में शो की शुरुआत शाम के तीन बजे के बाद होने के बावजूद भी फिल्म ने दोगुना व्यापार किया।
ओपनिंग डे पर 17.50 करोड़  की बम्पर कमाई के साथ बागी – 3 ने  शनिवार को 16.03 करोड़ रुपये, रविवार को 20.30 करोड़ रुपये, सोमवार को 9.06 करोड़ रुपये, मंगलवार को 14.05 करोड़ रुपये, कुल मिलाकर फिल्म ने भारत में 76.94 करोड़ रुपये की कमाई की है।
अगर फिल्म को इसी रफ़्तार से कलेक्शन मिलता है तो  माना जा रहा है कि इस वीकेंड से पहले ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। टाइगर श्रॉफ के लिए ये बड़ी कामयाबी है और हिट बागी सीरीज की सफलता का पूरा क्रेडिट उन्हें ही जाता है।
अहमद खान द्वारा निर्देशित ‘बागी 3’ भारत में 6 मार्च को रिलीज हुई है। इसमें श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म समीक्षकों ने बागी – 3 की कहानी को कमजोर बताया था पर टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहा है।

न्यासा देवगन की ट्रॉल्लिंग को काजोल ने बताया डरावना, ट्रोलर्स को दिया ये करारा जवाब

Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×