Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sunita Williams की वापसी पर खुशी से झूमे फिल्मी सितारे, Manoj Muntashir बोले - ‘जमीं याद आई...

09:31 AM Mar 19, 2025 IST | Anjali Dahiya

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी हो चुकी है। बुधवार की सुबह इस खबर को सुनकर फिल्म जगत के सितारे खासे उत्साहित नजर आए। मनोज मुंतशिर, करिश्मा कपूर, कृति खरबंदा समेत अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।

माधवन ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर जताई खुशी

माधवन ने सुनीता विलियम्स का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “धरती पर आपका स्वागत है डियर सुनीता विलियम्स. हमारी प्रार्थनाएं आज सफल हुईं. आपको सुरक्षित और मुस्कुराते देखकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है, करीब 260 से ज्यादा दिन तक स्पेस में रहने के बाद सुरक्षित लौटना यह भगवान की कृपा और करोड़ों लोगों की दुआओं का असर है. पूरी टीम और क्रू को बधाई.”

चिरंजीवी ने भी जाहिर की खुशी

अभिनेता चिरंजीवी ने एक्स हैंडल पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “पृथ्वी पर आपका स्वागत है सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर. अंतरिक्ष में 8 दिन के लिए गए और 286 दिनों के बाद वापस लौटे, पृथ्वी के चारों ओर आश्चर्यजनक 4577 चक्कर लगाने के बाद! ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण घर वापसी.” उन्होंने आगे कहा, “आपकी कहानी बेमिसाल, बेहद रोमांचकारी, अविश्वसनीय रूप से अब तक का सबसे बड़ा रोमांच है. एक ट्रू ब्ल्यू ब्लॉकबस्टर! आपको खूब ताकत मिले!”इसके साथ ही उन्होंने सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने वाले स्पेस एक्स ड्रैगन और क्रू9 का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, “उन्हें वापस लाने के लिए स्पेस एक्स ड्रैगन और क्रू टीम को धन्यवाद और बधाई.”

बता दें, सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर की भी वापसी हो चुकी है. दोनों को धरती पर लेकर आए ड्रैगन कैप्सूल ने भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की.

Advertisement
Advertisement
Next Article