70वें Filmfare Awards में छाई ‘Laapata Ladies’, जानिए किसे मिला कौन सा Award?
70वें Filmfare Awards: 11 अक्टूबर की रात बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहीं हैं, क्यूंकि Ahmedabad के EKA एरिना में आयोजित हुए 70 वें Filmfare Awards 2025 में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की मौजूदगी ने पूरे इवेंट को यादगार बना दिया। इसी के साथ ही इस साल कई नए दिग्गज कलाकारों को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए सम्मानित भी किया गया । तो चलिए जानते हैं आखिर किसने जीती फिल्मफेयर ट्रॉफी और कौन बना इस साल का बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस…
इस फ़िल्म को मिला बेस्ट डायरेक्शन का खिताब

इस साल का सबसे बड़ा खिताब यानी की बेस्ट फिल्म और डायरेक्शन का खिताब ‘Laapata Ladies’ को मिला है । बता दें, Aamir Khan के Production की इस फिल्म ने अपनी कहानी और सामाजिक संदेश के ज़रिए दर्शकों का दिल जीता हैं । इस फिल्म की डायरेक्टर Kiran Rao ने भी अपने शानदार निर्देशन से सबको प्रभावित किया, जिसकी वजह से उन्हें Best Director Award मिला ।
इन्हें मिला बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का Award

70वें Filmfare Awards: दरअसल, इस बार एक को नहीं बल्कि 2 सितारों को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है । जानकारी के मुताबिक, Abhishek Bacchan को उनकी फिल्म ‘I want talk’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है, इसी के साथ ही Kartik Aryan को ‘Chandu Champion’ के लिए अवॉर्ड मिला ।
इन दोनों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया और साबित किया कि असली टैलेंट को कभी अनदेखा नहीं किया जाता। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस की बात करे तो उसका ताज Alia Bhatt के नाम सजा हैं । उन्हें अपनी फिल्म ‘Jigra’ के लिए खिताब मिला । इस फिल्म में Alia ने अपने इमोशनल और पावरफुल रोल से दर्शकों का दिल जीत लिया ।
सपोर्टिंग रोल में इन सितारों का बना दबदबा

सपोर्टिंग कैटेगरी की बात करे तो इस रोल में भी लापता लेडीज का दबदबा बना रहा । इस कैटेगरी के लिए Ravi Kishan को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला । इसी के साथ ही Chhaya Kadam को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला ।
70वें Filmfare Awards: इन नए चेहरों ने मारी बाजी

70वें Filmfare Awards: बॉलीवुड में नए चेहरों का जलवा भी इस बार देखने को मिला । Lakshay ने ‘ Kill’ के लिए जीता बेस्ट मेल डेब्यू और नितांशी गोयल ने “लापता लेडीज” से अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ जीता बेस्ट फीमेल डेब्यू। इसके अलावा, Kunal Khemu (मंडगांव एक्सप्रेस) और आदित्य सुहास जंभाले (आर्टिकल 370) को मिला बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का सम्मान।