For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वित्त विभाग के अफसर भाजपा का एजेंडा पूरा करने में लगे - दिग्विजय सिंह

07:12 PM Sep 19, 2023 IST | Alok Kumar Mishra
वित्त विभाग के अफसर भाजपा का एजेंडा पूरा करने में लगे   दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राज्य सरकार के वित्त विभाग में काम करने वाले लोगों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी वही काम कर रहे हैं जो बीजेपी पार्टी चाहती है, जो विभिन्न योजनाओं को रोक रही है। दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि राज्य की पैसों की स्थिति को देखते हुए वित्त विभाग के अधिकारियों को सावधान रहने की जरूरत है। भाजपा के चुनावी एजेंडा को पूरा करने के लिए वित्त विभाग के आला अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी कर प्रदेश की पहले से डगमगायी वित्तीय हालत को और हानि पहुंचा रहे हैं। वित्त विभाग द्वारा 137 योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दबाव बनाया जा रहा है

वहीं, अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में भी बजट को अघोषित तौर पर रोककर भाजपा के चुनावी एजेंडे में सरकार का पैसा डायवर्ट किया जा रहा है। इसी तरह वित्त विभाग के आला अधिकारी कई महत्वपूर्ण खर्चे को टालकर भविष्य के लिए बड़ी देनदारी खड़ी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, मुझे सूचना मिली है, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निचले अधिकारियों पर मनमाफिक नोटशीट लिखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

चुनावी एजेंडे हेतु पैसा खर्च कर दिया गया

मुझे सूचना है कि कई विभागों की कई निधियां, जो वित्त विभाग के पास संधारित है, उसमें से अघोषित तौर पर वित्त विभाग द्वारा सरकार के चुनावी एजेंडे हेतु पैसा खर्च कर दिया गया है, जिसके कारण प्रदेश का वास्तविक ऋण वित्त विभाग द्वारा दिखाए गए आंकड़े से कहीं ज्यादा है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Alok Kumar Mishra

View all posts

Advertisement
×