टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जीएसटी राजस्व बढ़ाने के लिए रणनीति बना रहा वित्त मंत्रालय

एक अधिकारी ने कहा कि जीएसटी राजस्व बढ़ाने के लिए एक रणनीति बनायी जा रही है। हर राज्य को मुआवजे के तौर पर दी जाने वाली राशि हर माह अलग होती है।

11:26 AM Sep 10, 2018 IST | Desk Team

एक अधिकारी ने कहा कि जीएसटी राजस्व बढ़ाने के लिए एक रणनीति बनायी जा रही है। हर राज्य को मुआवजे के तौर पर दी जाने वाली राशि हर माह अलग होती है।

नई दिल्ली : माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत राज्यों को राजस्व नुकसान के बदले दिए जाने वाले मुआवजे में चार गुना बढ़ोत्तरी होने से चिंतित वित्त मंत्रालय जीएसटी संग्रहण बढ़ाने को लेकर रणनीति बना रहा है। इसके लिए वह राज्यों के साथ मिलकर उन मुद्दों की पहचान कर रहा है जो उनके जीएसटी संग्रहण में बाधक हैं। वित्त सचिव हसमुख अधिया ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों के जीएसटी अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की है।

उल्लेखनीयी है दो माह में एक बार केंद्र द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले जीएसटी मुआवजे में तेज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जून और जुलाई में केंद्र ने राज्यों को मुआवजे के तौर पर 14,930 करोड़ रुपये दिए जो अप्रैल-जून में इस दौरान दिए गए 3,899 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग चार गुना अधिक है। एक अधिकारी ने कहा कि जीएसटी राजस्व बढ़ाने के लिए एक रणनीति बनायी जा रही है। हर राज्य को मुआवजे के तौर पर दी जाने वाली राशि हर माह अलग होती है। इसकी कोई स्थापित व्यवस्था नहीं है।

विदेश यात्रा के हवाई टिकटों पर जीएसटी नियमों के खिलाफ

अधिकारी ने बताया कि जीएसटी संग्रहण बढ़ाए जाने की रणनीति पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पुडुच्चेरी और जम्मू-कश्मीर के साथ पहले ही बातचीत हो चुकी है। इस महीने के अंत तक बिहार और उत्तराखंड के साथ इस बारे में बाचचीत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये जीएसटी संग्रहण का लक्ष्य रखा है। अप्रैल को यह आंकड़ा एक लाख तक पहुंच गया था पर बाकी महीनों में यह 94,000 करोड़ रुपये से लगभग 96,500 करोड़ रपए के दायरे में रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article