For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमर शहीद रमेश जी के बलिदान दिवस पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब द्वारा आर्थिक सहायता वितरण

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब बुजुर्गों के लिए हर प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां संचालित करता हैं, साथ ही पिछले 18वर्षों से जरुरतमंद बुजुर्गों को स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके व राहत सामग्री प्रदान कर उन्हें सम्मानपूर्वक जीना सिखाता है

01:04 AM May 18, 2022 IST | Kiran Chopra

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब बुजुर्गों के लिए हर प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां संचालित करता हैं, साथ ही पिछले 18वर्षों से जरुरतमंद बुजुर्गों को स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके व राहत सामग्री प्रदान कर उन्हें सम्मानपूर्वक जीना सिखाता है

अमर शहीद रमेश जी के बलिदान दिवस पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब द्वारा आर्थिक सहायता वितरण
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब बुजुर्गों के लिए हर प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां संचालित करता हैं, साथ ही पिछले 18वर्षों  से जरुरतमंद बुजुर्गों को स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके व राहत सामग्री प्रदान कर उन्हें सम्मानपूर्वक जीना सिखाता है- ये सुविचार चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने महान देशभक्त शहीद रमेश चन्द्र के बलिदान दिवस पर पंजाब केसरी, वजीरपुर, दिल्ली में आयोजित तारा संस्थान, उदयपुर (राज.) के नि: शुल्क नेत्र एवं ई. एन. टी. जांच शिविर के दौरान कहे।   स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ वैदिक मंत्रों से हुआ। तत्पश्चात पंजाब केसरी के डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा, पंजाब केसरी के डायरेक्टर आदित्य नारायण चोपड़ा व उनकी धर्मपत्नी सोनम चोपड़ा, डायरेक्टर अर्जुन चोपड़ा, डायरेक्टर आकाश चोपड़ा तथा अतिथियों ने श्रद्घा सुमन भेंट करके श्रद्घांजलि दी। वरिष्ठï सदस्य बी.आर. बहल (101) ने देश की एकता अखंडता में
Advertisement
शहीद रमेश जी को याद करते
हुए।  कहा-
करते रहे जीवनभर 
Advertisement
आंतकवाद पर प्रहार। 
बलिदान देकर पहना, 
अमरत्व का हार॥ 
तारा संस्थान नेत्र एवं ई. एन. टी.जांच शिविर में 300 से अधिक बुजुर्गों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अपूर्वा एवं अल्पिका चौहान ने उन्हें मोतियाबिन्द, काला मोतियाबिन्द, तथा नेत्र संबंधी रोगों से बचाव के उपाय सुझाये, गंभीर रोगियों की चिकित्सा सुविधा के बाद आप्रेशन की भी व्यवस्था कराई। डाक्टर टीम के सदस्य सूरज ने बी.पी., शुगर की जांच की तो कोर्डीनेटर रमन शर्मा, पूजा ने उन्हें 250 चश्में व दवाइयां भी दी। एलप्स (्ररुक्कस्) इन्टरनेशनल, ग्रीन पार्क के आडियोलोजिस्ट  राहुल ने सुनने की समस्या से परेशान वृद्घरोगियों को हियरिंग ऐड मशीनें प्रदान करके उनके जीवन में नए उत्साह का संचार किया। त्रैमासिक आर्थिक सहायता वितरण समारोह में जरूरतमंदों को व्हील चेयर, सैंकड़ों ब्ल्यूकार्डधारी सदस्यों को थैले, छाते, छडिय़ां, जूते-चप्पल, शरबत की बोतलें, मास्क, विभिन्न प्रकार के फल, दर्द नाशक तेल, खाद्यान्न भी उपलब्ध कराये गये। सभी ब्ल्यूकार्ड धारी सदस्यों के लिए स्वादिष्टï भोजन, कुल्फी का विशेष प्रबंध रहा। बुजुर्ग सेवा मिशन में सहयोगी समाजसेवियों में तारा संस्थान के प्रमुख सत्यभूषण जैन, डॉ.अनिल प्रकाश अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, रोटी बैंक के अध्यक्ष राज कुमार भाटिया, चन्द्र कुमार तलवार व उनका परिवार, नंदा अग्रवाल (सूरत) पुष्पा गुप्ता, सरिता भाटिया, मीना कपूर, डी. एल. सभरवाल, किरण सभरवाल, अंजू कश्यप, रमा अग्रवाल सहित आजाद पुर मंडी के फल व्यापारियों, क्लब की कोर्डीनेटर राधिका मल्होत्रा का इस पवित्र कार्य में योगदान रहा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के शाखाध्यक्ष एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजाब केसरी व क्लब वालंटियरों का सहयोग रहा।
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×