नोएडा में एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नोएडा में एक बहु-मंजिला रिहायशी एवं व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार रात आग लग गयी। अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले भंगेल इलाके में रात करीब दस बजे आग लगी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
01:58 AM May 28, 2022 IST | Shera Rajput
नोएडा में एक बहु-मंजिला रिहायशी एवं व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार रात आग लग गयी। अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले भंगेल इलाके में रात करीब दस बजे आग लगी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर तत्काल दमकलकर्मियों और स्थानीय पुलिस को भेजा गया है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि आग भूतल पर लगे एटीएम से लगी और चार मंजिला इमारत की अन्य मंजिलों तक फैल गयी, जिसमें कुछ फ्लैट और दुकानें हैं।
एक दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल अधिकारी अग्निशमन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया। इमारत के एक बड़े हिस्से को ध्वस्त होने से बचा लिया गया और इमारत के बाहरी हिस्से में आग पर काबू पा लिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और दमकलकर्मियों ने आग को आसपास की अन्य इमारतों तक फैलने से भी रोक दिया है।
Advertisement
Advertisement