तेजस्वी यादव के आवास के बाहर फायरिंग, खुद दी जानकारी
तेजस्वी यादव के घर पर फायरिंग की घटना से मचा हड़कंप
तेजस्वी यादव के आवास के पास गोलीबारी की घटना से पटना में सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। बदमाशों ने युवक को लूटकर गोली चलाई, लेकिन वह बच निकला। पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है और CCTV फुटेज का विश्लेषण कर रही है।
आज गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में संवेदनशील घटना हुई, यह घटना राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर हुई है। सुबह-सुबह तेजस्वी यादव के आवास के बाहर कुछ बदमाशों ने एक युवक को लूटने के साथ-साथ उसपर गोली चला दी। घटना पटना हवाईअड्डे थाना क्षेत्र के पोलो रोड पर हुई। जो सीएम आवास, डिप्टी सीएम आवास और नेता प्रतिपक्ष सहित कई बड़े मंत्रियों और न्यायाधीशों के आवासों के पास है. पॉस इलाके में हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है।
NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 19, 2025
जानें पूरी घटना
बता दें कि इस घटना से पटना समेत पूरे बिहार में हड़कंप मच गया है। पीड़ित युवक की मां का कहना है कि उनका बेटा हमेशा की तरह पैदल अपने काम पर जा रहा था। तभी पोलो रोड के पास दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और बंदूक दिखाकर धमकाया। बदमाशों ने पीड़ित युवक से मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। इस दौरान युवक पर गोली भी चलाई। लेकिन वह किसी तरह से अपनी जान बचा पाया। आरोपी दो बार फायरिंग की और मौका देखकर भाग निकलें।
पीड़ित ने क्या बताया
पीड़ित युवक का कहना है कि मैं हमेशा की तरह पैदल ही काम पर जाने के लिए अपने घर से निकला था। तभी आधे रास्ते में भी दो बाइक सवार युवक आए और धमकाने लगे। मैंने विरोध किया तो उन्होंने बंदूक दिखाकर मेरा सामान छीन कर ले गए। जब मैंने उनका हाथ पकड़ा तो उन्होंने हमपर गोली चला दी। मैनें उन्हें जोर से धक्का भी मारा हालांकि यह निशान चूक गया।
आज दिनांक 19.06.25 को #हवाईअड्डा थानान्तर्गत पोलो रोड में 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति पर फायरिंग किए जाने की सूचना प्राप्त हुई l
सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की जांच एवं #FSL एवं #डॉग_स्क्वाड टीम की मदद से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है l
उक्त… pic.twitter.com/3tSozhIfkL
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) June 19, 2025
पुलिस का बयान
बता दें कि इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सचिवालय DSP का कहना है कि मामले को गंभीरता से देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मौके से खाली खोखा भी बरमाद किया गया है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
International Yoga Day 2025: योग को लोक से जोड़ने का श्रेय गुरु गोरखनाथ को