For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिलवाला क्रिकेटर... होटल में की पहली मुलाकात, पहली ही मीटिंग में मांग लिया नंबर था, और फिर...

10:38 AM Jul 12, 2025 IST | Priya
दिलवाला क्रिकेटर    होटल में की पहली मुलाकात  पहली ही मीटिंग में मांग लिया नंबर था  और फिर

स्पोर्ट्स डैस्क : महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। बचपन में एक-दूसरे को जानने वाले ये दोनों जीवनसाथी बने, लेकिन इस सफर में वक्त और परिस्थितियों ने कई मोड़ लिए। उनकी कहानी फिर से जुड़ी साल 2007 में, जब दोनों की अचानक मुलाकात हुई — और यहीं से शुरू हुई एक खूबसूरत प्रेम कहानी।

बचपन की पहचान, वर्षों का अंतराल
धोनी और साक्षी के परिवारों का रिश्ता रांची में शुरू हुआ था, जब दोनों के पिता एक ही कंपनी में कार्यरत थे और परिवारों के बीच करीबी संबंध थे। हालांकि समय के साथ यह संपर्क टूट गया और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए।

2007: ताज बंगाल में हुई ‘फिर से मुलाकात’
किस्मत ने एक बार फिर दोनों को करीब लाया। दिसंबर 2007 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान धोनी कोलकाता के होटल ताज बंगाल में ठहरे हुए थे। संयोगवश, साक्षी वहां हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में इंटर्नशिप कर रही थीं। यहीं पर धोनी के मैनेजर और आपसी मित्र युधाजीत दत्ता ने दोनों की फिर से मुलाकात करवाई। मुलाकात के बाद धोनी ने साक्षी से उनका नंबर लिया और उन्हें मैसेज भेजना शुरू किया। शुरुआत में साक्षी को यह एक मजाक लगा, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और यह रिश्ता डेटिंग में बदल गया।

करीब दो साल तक चली डेटिंग, फिर बंधे शादी के बंधन में
करीब दो वर्षों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। धोनी के परिवार ने भी साक्षी को पसंद किया और दोनों के रिश्ते को मंजूरी दी गई। 3 जुलाई 2010 को देहरादून में दोनों ने सगाई की, और अगले ही दिन — 4 जुलाई 2010 को — देहरादून के पास एक फार्महाउस में एक निजी समारोह में शादी कर ली। इस अवसर पर हरभजन सिंह, जॉन अब्राहम समेत कुछ चुनिंदा हस्तियों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की।

साक्षी धोनी को अक्सर आईपीएल और अन्य क्रिकेट मैचों के दौरान स्टेडियम में अपने पति का समर्थन करते हुए देखा गया है। वे धोनी की सबसे बड़ी समर्थकों में से मानी जाती हैं। धोनी की अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि के बावजूद दोनों ने अपने निजी जीवन को बेहद सादा और स्थिर बनाए रखा है। उनकी इस लव स्टोरी को 2016 में रिलीज हुई फिल्म "एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" में फिल्माया गया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका निभाई और कियारा आडवाणी ने साक्षी का किरदार निभाया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×