Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Fighter का पहला पोस्टर रिलीज, Squadron Leader के  लुक में दमदार दिखे Hrithik Roshan

11:00 AM Dec 05, 2023 IST | Nisha Pathak

भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म 'Fighter' को लेकर उत्साह तेज है। Hrithik Roshan और Deepika Padukone स्टारर इस फिल्म से Hrithik का लुक सामने आ गया है, जिससे फैन्स काफी इंप्रेस्ड हैं। Squadron Leader Shamsher Pathania, जिन्हें उनके कॉल साइन 'Patty' के नाम से जाना जाता है, अनकी भूमिका निभाते हुए, ऋतिक पूरी तरह से एयर ड्रैगन्स यूनिट के एक स्क्वाड्रन पायलट लग रहे हैं। हाल में ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर इसका फर्स्ट लुक शेयर किया हैं। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा -“Squadron Leader Shamsher Pathania ; Call Sign: Patty; Designation: Squadron Pilot; Unit: Air Dragons

HIGHLIGHTS

Hrithik और Deepika जोड़ी करेगी कमाल

फाइटर में ऋतिक रोशन के पैटी के भारत के बेस्ट फाइटर पायलट बनने के सफर को दर्शाया गया है। ये फिल्म एक दम धमाकेदार सिनेमाई सफर की शुरुआत है, क्योंकि 'Fighter'  की तैयारी सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन को नई पहचान देने की है। इस फिल्म में देशभक्ति की भावना के साथ एक्शन बिल्कुल बेहतरीन तरह मिला हुआ है। इस फिल्म में Hrithik Roshan और Deepika Padukone की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी।  यह जोड़ी फिल्म से जुडी उम्मीदों को और भी बढ़ा रही है। ऐसी चर्चा है कि 'डंकी' के साथ ही इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है।

Advertisement

Fighter 2024 में होगी रिलीज

Siddharth Anand के निर्देशन में बनी यह अपने शानदार कलाकार और मनोरंजक कहानी के साथ सीमाओं को पार करेगी। फिल्म की रिलीज की तारीख भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2024तय की गई है। भारत की पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म के साथ दर्शक एक ऊंची उड़ान वाले साहसिक फिल्म के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं,

जो उम्मीदों से कहीं ज्यादा ऊंची उड़ान भरने का वादा करती है. 'Fighter' के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइए, जहां आसमान सिनेमाई प्रतिभा का नजारा देखेगा! 'Fighter' के फर्स्ट लुक ने फैंस को खासा प्रभावित किया है। उन्होंने इसे ऋतिक के करियर की बेस्ट फिल्म में से एक बताया है। इस मूवी में Hrithik और Deepika के अलावा  भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे। फर्स्ट लुक जारी करने के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को लेकर बज बनना भी शुरू हो गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Advertisement
Next Article