For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म Apurva का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, एक्ट्रेस Tara Sutaria का दिखा बेहद बोल्ड लुक

05:47 PM Oct 23, 2023 IST | Ekta Tripathi
फिल्म apurva का पहला पोस्टर हुआ रिलीज  एक्ट्रेस tara sutaria का दिखा बेहद बोल्ड लुक

अभिनेत्री तारा सुतारिया 'अपूर्वा' नामक फिल्म में पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगी। निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित, 'अपूर्वा' एक साधारण लड़की की कहानी है जो असाधारण परिस्थितियों का सामना करती है और जीवित रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी और धैर्य करवा भी इस थ्रिलर का हिस्सा हैं।

ऐसे में अब निर्माताओं ने कलाकारों के फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया और इस पोस्टर में तारा हमेशा की तरह बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। वही इस फिल्म के बारे में बात करते हुए तारा ने बताया की, "यह एक साधारण लड़की की शक्तिशाली और रोमांचकारी कहानी है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

जिसकी आंतरिक शक्ति, बुद्धिमत्ता, बुद्धि और साहस एक ऐसी यात्रा को आकार देते हैं जो किसी को भी अपनी सीट से चिपकाए रखेगी। यह जीवन भर की भूमिका है मैं और मैं दर्शकों को अपूर्वा में मेरे बदलाव को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि हम जल्द ही अपना ट्रेलर लॉन्च करेंगे।"

बता दे की इस फिल्म में अपनी खास भूमिका निभाने वाले राजपाल यादव ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए फिल्म में काम करने का अनुभव साझा किया हैं।

जहां इस दौरान एक्टर ने बताया की- "दर्शक मुझे अपूर्वा में एक बहुत ही अलग और असामान्य अवतार में देखेंगे, जो जल्द ही हमारे ट्रेलर लॉन्च होने पर सामने आएगा। यह सिर्फ पहली झलक है, और मैं दर्शकों द्वारा अपूर्वा को देखने का इंतजार कर रहा हूं।" बता दे की 'अपूर्वा' 15 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ekta Tripathi

View all posts

Advertisement
×