'पहले रेप, फिर जमीन पर...', यूपी में 5 साल की मासूम के साथ हैवानियत की सारी हदें पार
बस्ती में 5 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का चौंकाने वाला खुलासा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ बलात्कार और क्रूरता की हदें पार की गईं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और समाज में भय और मातम का माहौल है।
Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले 5 साल की एक मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी का खुलासा हो गया है. बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट को तैयार करने वाले डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के साथ बोथ साइड रेप और हाथ पैर की टूटी हड्डी, गला दबाने के साथ गला काटने की पुष्टि हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के साथ दरिंदगी की खुलासा हुआ है. पुलिस की पांच टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बेहद ही शर्मनाक घटना
लालगंज चौकी क्षेत्र में पाँच साल की इस मासूम के साथ हुई ये घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. एक नन्हीं जान, जो अभी दुनिया को ठीक से समझ भी नहीं पाई थी, उसे हैवानियत की ऐसे दौर से गुजरना पड़ा कि उसे अपने शब्दों में बता पाना इतना आसान नहीं है. लालगंज का यह गाँव, जो कल तक अपनी सादगी और शांत माहौल के मशहूर था, आज यहां हर घर में मातम और खौफ का माहौल है.
दादी की तलाश में घर से निकली थी बच्ची
बता दें कि बीते रविवार को एक पांच साल की मासूम, अपनी दादी की तलाश में अपने घर से निकली थी. उसे इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि कोई दरिंदा घर के बाहर उसके जीवन को खत्म करने के लिए इंतजार कर रहा है. ऐसे में वह घर नहीं लौटी, और जब लौटी तो उसके बेजान, क्षत-विक्षत शरीर को देखकर सबकी रूह कांप उठी.
थानेदार लालगंज से मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची के साथ ‘बोथ साइड रेप’ किया गया. इसके बाद जिस क्रूरता से मासूम की हत्या की गई, उस दरिंदे का मकसद केवल मासूम का रेप नहीं, बल्कि उसे तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतारना था.
नोएडा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, GST अधिकारी गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दरिंदे ने उसे मारने के लिए उसे पैर पकड़कर सिर के बल ज़ोर से पटका. इसके साथ ही मासूम की दोनों हाथों की हड्डियां को तोड़ा गया. वहीं एक पैर की भी हड्डी टूटी हुई थी. इसके अलावा मासूम के पेट पर कई जोरदार घूंसे मारे गए थे, जिससे उसकी सीने की हड्डी भी टूटी हुई थी. इतना ही नहीं, इस दरिंदे ने बच्ची के गले को जोर से दबाने के बाद उसका गला काट दिया.
मामले में क्या बोले SP?
इस बीच मामले में एसपी अभिनंदन का कहना है कि “यह एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला है. हमने 5 टीमें गठित की हैं, जो मामले के संबंध में 24 घंटे काम कर रही है. हमारी पहली प्राथमिकता आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की है. हम मामले की हट पहले से जांच कर रहे हैं. हम गांव वालों से भी पूरी सहयोग की अपेक्षा करते हैं. हम इस मासूम को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.”