मछली चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारा गया मछुआरा
मछली चोरी के झूठे आरोप में मछुआरे की हत्या
देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में मछली चोरी के झूठे आरोप में संजय कापरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार का दावा है कि जमीन विवाद के कारण संजय पर मछली चोरी का झूठा इल्जाम लगाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव में एक मछुआरे की तालाब में मछली पकड़ते वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय कापरी के रूप में हुई है। परिवार का आरोप है कि मछली चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उसे जान से मार दिया गया। मामले के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई गई है। संजय कापरी सातर गांव स्थित एक तालाब में मछली पकड़ रहा था। तभी तालाब के मालिक मनु राउत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। हमला इतना जबरदस्त था कि संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ससुर ने लगाया साजिश का आरोप
मृतक के ससुर ने बताया कि संजय अपनी ससुराल में रहता था और हाल ही में उसे गांव में एक जमीन का छोटा टुकड़ा मिला था। आरोप है कि मनु राउत उस जमीन पर कब्जा करना चाहता था और इसी वजह से मछली चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, मनु राउत समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Join Channel