Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

06:47 AM Jul 07, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (इंटर-स्टेट सेल) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सप्लायर, ट्रांसपोर्टर, रिसीवर और नेटवर्क के मुख्य सूत्रधार शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक ओडिशा का सप्लायर और नोएडा का रिसीवर भी शामिल है। पुलिस ने नोएडा स्थित आरोपी के घर से 25 किलोग्राम गांजा की अतिरिक्त बरामदगी भी की है। इस कार्रवाई की शुरुआत पहले हुई एक बड़ी जब्ती से जुड़ी है। कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों (मुकेश और राजेश) को गिरफ्तार कर उनके ट्रक से छुपाकर ले जाया जा रहा 288 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। पूछताछ और जांच के आधार पर पुलिस ने नेटवर्क के बाकी सदस्यों की पहचान की और उन्हें दबोचने के लिए अभियान चलाया।

नशे के खिलाफ क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने 29 जून को मुख्य सप्लायर भारी मल नायक उर्फ नायक को ओडिशा के गजपति जिला में उसके गांव से गिरफ्तार किया। यह आरोपी नेटवर्क के गांजा सप्लाई का प्रमुख स्रोत था। गांजा को ओडिशा से दिल्ली-एनसीआर लाने वाले ट्रांसपोर्टर यशवीर दहिया उर्फ सतबीर को भी गिरफ्तार किया गया है जो उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है। इसके अलावा गांजा का मुख्य रिसीवर सुनील नागर उर्फ गुल्लू भी पुलिस की गिरफ्त में आया है जो उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर का निवासी है।

आगे की जांच जारी

आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि यशवीर दहिया ने भारी मल नायक से गांजा खरीदा और सुनील नागर के कहने पर उसे दिल्ली-एनसीआर में पहुंचाया। पुलिस ने सुनील नागर के ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैट में छापा मारकर 25 किलोग्राम गांजा के पांच पैकेट और बरामद किए। डीसीपी (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और संभावना है कि यह नेटवर्क और भी बड़े स्तर पर फैला हुआ हो। पुलिस दूसरे सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article