Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Flipkart BBD Sale: सस्ते में iphone 16, Google Pixel 9 और Nothing Phone 3 देने का वादा हुआ फेल, Flipkart बना Flopkart!

12:25 PM Sep 24, 2025 IST | Himanshu Negi
Flipkart BBD Sale

Flipkart BBD Sale: Flipkart की सबसे बड़ी BBD सेल जिसका सभी को लंबे समय से इंतजार था वह लाइव हो गई है लेकिन सेल लाइव होने से पहले जितने वादे किए गए थे वो अब स्कैम में बदलते जा रहे है। बता दें कि सेल से पहले iphone 16 और Google Pixel 9 की कीमतों में भारी कटौती दिखाई गई थी लेकिन सेल के दौरान कीमतों में झोल नजर आ रहा है। साथ ही कई प्रोडक्ट्स Out Of Stock हो गए है जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Flipkart BBD Sale: दावे हुए फेल?

Advertisement
Flipkart BBD Sale

Flipkart ने सेल से पहले iphone 16 और PRO की कीमतों में इतनी कटौती दिखाई थी कि हर कोई खरीदने के लिए तैयार हो गया था लेकिन सेल लाइव होने के बाद iphone 16 54,999 रुपये का मिल रहा है, iphone 16 PRO को 70 हजार में मिलने का दावा था लेकिन यह 1,09,999 रुपये का मिल रहा है और Google Pixel 9 को सिर्फ 35 हजार में देने का दावा किया था लेकिन यह भी 79,999 का दिया जा रहा है।

Order Cancel in Flipkart: ऑर्डर कैंसिल होने की शिकायतें

Flipkart BBD Sale

सेल में दिखाए गए वादे के अनुसार डिस्काउंट ना मिलने के साथ ही ऑर्डर कैंसिल होने की शिकायतें भी सामने आ रही है। ग्राहकों ने iphone 16 और सीरीज के वेरिएंट को बुक किया लेकिन कुछ समय बाद ही ऑर्डर कैंसिल हो रहे है और पेमेंट फेल होने का कारण बताया जा रहा है जिससे ग्राहकों की नाराजगी और बढ़ गई है।

Flipkart or Flopkart? प्रोडक्ट्स Out Of Stock

Flipkart or Flopkart?

Flipkart की सेल में Electronics, Gadgets प्रोडक्ट्स के साथ ही iphone की कीमतों ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था लेकिन सही दाम पर स्मार्टफोन ना मिलना, ऑर्डर कैंसिल होना और Out Of Stock होने के बाद लोगों की नाराजगी बढ़ गई है साथ ही अपनी प्रतिक्रिया देते हुए Flipkart को Flopkart बता रहे है।

ALSO READ: Flipkart Big Billion Days 2025 Sale: 20,000 से कम में मिल रहे हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन डील्स, ऑफर्स देखकर रह जाएंगे दंग!

Advertisement
Next Article