Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Oppo का नया धमाका! 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आया ऐसा फोन, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

06:30 PM Sep 23, 2025 IST | Amit Kumar
Oppo A6 Pro 5G

Oppo A6 Pro 5G: चीन में OPPO A6 प्रो के लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद, कंपनी ने इसका नया 5G वेरिएंट Oppo A6 Pro 5G भी पेश कर दिया है। यह नया वर्जन खासतौर पर प्रोसेसर और नेटवर्क सपोर्ट में पहले वेरिएंट से अलग है। जहां ओप्पो A6 प्रो मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट पर आधारित है, वहीं Oppo A6 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। यह एक 5G फोन है जो तेज इंटरनेट और बेहतर कनेक्टिविटी देता है।

Oppo A6 Pro 5G: Price  और लॉन्च डेट

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही भारत में उपलब्ध होगा। यह चार रंगों में मिलेगा:

Advertisement
Oppo A6 Pro 5G

Oppo A6 pro 5G Specifications: डिजाइन और डिस्प्ले

फोन की डाइमेंशन लगभग 158.2x75.02x8.00 मिमी है और इसका वजन लगभग 185 ग्राम है। इसमें 6.57 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2372x1080 पिक्सल है।

स्टोरेज और रैम

फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है:

यह LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ एक्सटर्नल स्टोरेज और USB OTG का भी सपोर्ट है।

Oppo A6 Pro 5G

Oppo A6 Pro 5G Features: कैमरा फीचर्स

रियर कैमरा:

फ्रंट कैमरा:

वीडियो रिकॉर्डिंग:

Oppo A6 Pro 5G

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 7000mAh (टिपिकल) बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 67W, 44W और अन्य चार्जिंग प्रोटोकॉल के साथ भी कम्पेटिबल है।

कनेक्टिविटी और सॉफ्टवेयर

सेंसर और सिक्योरिटी

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, ई-कंपास और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Best Deals Amazon 2025: बस अभी कीजिए क्लिक! Amazon पर 80% OFF के साथ बंपर डील्स LIVE

Advertisement
Next Article