Food Hacks: तरबूज मीठा है या नहीं, ऐसे पहचानें
तरबूज की मिठास पहचानने के आसान तरीके
गर्मियों में तरबूज खाना सभी को पसंद होता
हालांकि, तरबूज खरीदते समय लोग अक्सर मीठे और खराब तरबूज के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं
इस उलझन में लोग अक्सर मीठे तरबूज की पहचान नहीं कर पाते
Healthy Seeds: इन 6 तरह के बीजों में छिपा है सेहत का खजाना
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मीठे तरबूज की क्या पहचान होती है
अगर तरबूज में गहरे हरे और हल्के पीले रंग की रेखाएं चमकीली हैं, तो तरबूज पका हुआ है
ऐसा तरबूज आमतौर पर बहुत मीठा होता है
इसके अलावा तरबूज का सूखा और मुड़ा हुआ डंठल दर्शाता है कि तरबूज पका हुआ है
गोल और भारी तरबूज ज्यादातर बहुत मीठे होते हैं
अगर तरबूज को थपथपाते समय खोखली और गहरी आवाज आती है, तो इसका मतलब है कि तरबूज मीठा है
Health: सेहत के लिए फायदेमंद हैं ये सलाद, जानिए सेवन के फायदे