W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी में शाही अंदाज में खाने का किया इंतजाम, पब्लिक ने दिया गजब रिएक्शन

09:17 AM Feb 19, 2024 IST | Pratibha
शादी में शाही अंदाज में खाने का किया इंतजाम  पब्लिक ने दिया गजब रिएक्शन
Shaadi Ka Khana Unique Meal

Shaadi Ka Khana Unique Meal: सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो शेयर होत रहते हैं जो पब्लिक को पसंद आता है या नापसंद। अब आप इस वीडियो को ही देख लीजिए। जिसमें आप देख पाएंगे कि (Shaadi Ka Khana Unique Meal) गेस्ट के लिए सिंहासन के डिजाइन वाली शाही कुर्सियां लगाई गई हैं, जिस पर परोसे गए खाने का मेहमान शाही अंदाज में लुफ्त उठाते हुए दिख रहे हैं।

Advertisement

Shaadi Ka Khana Unique Meal
Shaadi Ka Khana Unique Meal

शादी में किया शाही अंदाज में सारा इंतजाम

शादी को खास और यादगार बनाने के लिए लोग तमाम तरह के तैयारियां करते हैं। ताकि वह लोगों का दिल जीत सके। फिलहाल आप इस वीडियो को ही देख लीजिए। जिसमें आप देख पाएंगे कुछ लोग पानी की तरह पैसा बहाने से भी नहीं कतराते। इंटरनेट पर अक्सर ऐसी ही (Shaadi Ka Khana Unique Meal) कुछ शादियां चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में गेस्ट के लिए सिंहासन के डिजाइन वाली शाही कुर्सियां लगाई गई हैं, जिस पर परोसे गए खाने का मेहमान शाही अंदाज में स्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

Shaadi Ka Khana Unique Meal
Shaadi Ka Khana Unique Meal

यहां देखें वीडियो

देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा यह वीडियो दक्षिण भारत का होगा, जहां किसी शादी में मेहमानों के भोजन के लिए ऐसी (Shaadi Ka Khana Unique Meal) खास व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि, गेस्ट के लिए सिंहासन के डिजाइन वाली शाही कुर्सियां लगाई गई हैं। यही नहीं जिस स्टैंड पर थाली रखकर मेहमान भोजन कर रहे हैं, वो भी स्पेशल हैं।

Advertisement

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @adarshahgd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लोग कर रहे वीडियो की आलोचना

वीडियो में सोने के रंग की ये कुर्सियां और मोर वाली थाली रखने का ये स्टैंड यकीनन हैरान कर देने वाला है, जो देखने में भी बेहद खूबसूरत है। सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग जहां इस अनोखे और जबरदस्त इंतजाम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ (Shaadi Ka Khana Unique Meal) लोग ऐसे भी हैं जो इसकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'जहां लाखों लोग गरीबी रेखा से नीचे पर जीते हैं, वहां पैसे का ऐसा दिखावा शर्मनाक है'

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×