अखिलेश ने ली आजम के स्वास्थ्य की जानकारी, दिल्ली से बुलाई विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज़म खान का इलाज करने वाले डाक्टरों से मिले और उनकी सेहत की जानकारी ली। मेंदाता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती सांसद की सेहत में सुधार हो रहा है।
05:14 PM May 14, 2021 IST | Desk Team
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आजम खान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आज़म खान का इलाज करने वाले डाक्टरों से मिले और उनकी सेहत की जानकारी ली। मेंदाता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती सांसद की सेहत में सुधार हो रहा है। आजम के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए अखिलेश ने दिल्ली से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम को बुलाया है।
Advertisement
उधर, रामपुर में राष्ट्रीय अखण्ड ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव और अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मोहम्मद आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सिविल स्थित मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया।
यूपी: उन्नाव के बाद अब कानपुर में भी दफनाए गए सैंकड़ों शव
इस बीच शहर विधायक एवं आज़म की पत्नी डॉ तंजीन फातिमा ने ईद के मौक़ पर कहा कि त्योहार खुशी के लिए मनाए जाते हैं। इस व़क्त कोविड-19 की वजह से स़िर्फ रामपुर जिले का ही नही, बल्कि पूरे मुल्क में तबाही और उदासी का माहौल है। ऐसे माहौल में ईद की मुबारकबाद देने का कोई मतलब नही है। इस ईद के मौ़कै पर उन्हे यही कहना है कि लोग ईद की नमाज़ के बाद कोरोना जैसी महामारी से मुल्क को निजात दिलाने की दुआ करें।
गौरतलब है कि रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को कोरोना संक्रमित होने के कारण सीतापुर जेल से पिछले रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सपा के बुजुर्ग नेता का आक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था जिसके चलते उन्हे आईसीयू में एडमिट कराया गया था।
Advertisement