टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दीपक तलवार की मदद लेने के लिए विदेशी एयरलाइंस CBI की जांच के घेरे में

भारत की सरकारी विमानन सेवाओं इंडियन एयरलाइंस और एअर इंडिया की अनदेखी करते हुए सीटों को बढ़वाने और अपनी पसंद के हवाई मार्गों को पाने के लिए मलेशिया की विमानन कंपनी एयर एशिया

05:26 PM Sep 23, 2019 IST | Desk Team

भारत की सरकारी विमानन सेवाओं इंडियन एयरलाइंस और एअर इंडिया की अनदेखी करते हुए सीटों को बढ़वाने और अपनी पसंद के हवाई मार्गों को पाने के लिए मलेशिया की विमानन कंपनी एयर एशिया

भारत की सरकारी विमानन सेवाओं इंडियन एयरलाइंस और एअर इंडिया की अनदेखी करते हुए सीटों को बढ़वाने और अपनी पसंद के हवाई मार्गों को पाने के लिए मलेशिया की विमानन कंपनी एयर एशिया और खाड़ी स्थित कतर एयरवेज, एयर अरेबिया और एमिरेट्स कॉरपोरेट बिचौलिए दीपक तलवार की मदद लेने के आरोप में सीबीआई की जांच के घेरे में आ गयी हैं। 
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने तलवार और अन्य के खिलाफ दायर आरोपपत्र में कहा कि उसने विदेशी एयरलाइनों के लिए सीट और हवाई मार्ग बढ़ाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ साजिश रची थी। एजेंसी के मुताबिक, तलवार ने एअर इंडिया से लाभ वाले मार्गों और समय को छुड़वाने के लिए और विदेशी एयरलाइनों को फायदा पहुंचाने के लिए बातचीत में बिचौलिए के तौर पर काम किया था। 
सीबीआई ने ऐसे दस्तावेज पाए जाने का भी दावा किया है जिसमें तलवार एयर एशिया, कतर एयरवेज, एयर अरेबिया और ऐमिरेट्स की मदद करते पाए गए। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी उस मामले की जांच भी कर रही है जिसमें तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल की भूमिका भी जांच के दायरे में है। एअर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस का अब विलय कर दिया गया है। 
Advertisement
Advertisement
Next Article