रिकी पोंटिंग ने बताया शोएब अख्तर के 'Fastest Over' में हो गए थे बेबस, वीडियो शेयर करके किया खुलासा
दुनिया के सभी खेल इवेंट कोरोना वायरस की वजह से रद्द और स्थगित हो गए हैं। इस समय लॉकडाउन या सेल्फ क्वारंटाइन भारत के साथ कई देशों में लोगों को रहने
12:09 PM Apr 16, 2020 IST | Desk Team
दुनिया के सभी खेल इवेंट कोरोना वायरस की वजह से रद्द और स्थगित हो गए हैं। इस समय लॉकडाउन या सेल्फ क्वारंटाइन भारत के साथ कई देशों में लोगों को रहने के सलाह दी गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ी सक्रिय हैं और फैंस के साथ की पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था। पिछले दिनों रिकी पोंटिंग ने एक ऐसा खुलासा किया जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। रिकी पोंटिंग ने बताया कि सबसे मुश्किल ओवर उनके करियर का कौन सा था। उन्होंने अब इसी कड़ी में बताया है कि फास्टेस्ट ओवर उन्होंने किसका खेला था।
बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच का है। इस वीडियो में पोंटिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंदबाजी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद को पोंटिंग हुक करने जाते हैं, लेकिन उन्हें कुछ अता-पता बॉल का पता नहीं चल पाता। उसके बाद वह अगली दोनों गेंदें छोड़ देते हैं।
इस वीडियो के साथ रिकी पोंटिंग ने कैप्शन लिखा, जब मैंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ओवर को बेस्ट बताया तो कई लोगों ने मुझसे कई सवाल पूछे। इसलिए मैं बताना चाहता हूं शोएब अख्तर का यह ओवर मेरे करियर का फास्टेस्ट ओवर था। मैंने इससे तेज गेंदबाजी वाला ओवर कभी नहीं खेला। यकीन मानिए, दूसरे छोर पर खड़े जस्टिन लेंगर रन लेने के लिए बैकिंग भी नहीं कर रहे थे। बता दें कि 1999 में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तब का यह वीडियो हैं।
Advertisement
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ के एक ओवर का वीडियो रिकी पोंटिंग ने पोस्ट किया था। इस वीडियो में फ्लिंटॉफ की गेंदबाजी का सामना वो करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो एशेज सीरीज के एक मैच का है। इस वीडियो के साथ पोंटिंग ने कैप्शन में लिखा था कि 17 साल के करियर में यह सबसे बेहतरीन ओवर था, जिसका उन्होंने सामना किया था।
क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम पर है। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2003 में अख्तर ने 100 मील प्रति गहनतम 161 . 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।
Advertisement