बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशरफे मुर्तजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए
मुर्तजा के छोटे भाई मोरसलिन बिन मुर्तजा ने लोकल न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया, ‘‘उन्हें दो दिनों से बुखार था। शुक्रवार को उनकी कोविड-19 जांच की गई जिसका नतीजा हमें आज (शनिवार) मिला है। वह पॉजिटिव पाये गये है और वह ढाका के अपने घर में पृथकवास में रह रहे है।
07:02 PM Jun 20, 2020 IST | Desk Team
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशरफे मुर्तजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बाद कोराना वायरस के चपेट में आने वाले दूसरे बड़े क्रिकेटर है। पिछले सप्ताह अफरीदी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाये गये थे। मुर्तजा पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर अस्वस्थ थे और शुक्रवार को उनकी कोविड-19 जांच हुई जिसमें वह पॉजिटिव पाये गये। वह फिलहाल अपने घर में पृथकवास में है।
मुर्तजा के छोटे भाई मोरसलिन बिन मुर्तजा ने लोकल न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया, ‘‘उन्हें दो दिनों से बुखार था। शुक्रवार को उनकी कोविड-19 जांच की गई जिसका नतीजा हमें आज (शनिवार) मिला है। वह पॉजिटिव पाये गये है और वह ढाका के अपने घर में पृथकवास में रह रहे है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।’’ स्थानीय मीडिया के मुताबिक मुर्तजा के परिवार के कुछ सदस्य इस बीमारी से संक्रमित पाये गए थे। मुर्तजा संसद के सदस्य है और इस महामारी के दौरान राहत अभियान चला रहे थे।
मुर्तजा के अलावा वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई और बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं। नफीस इकबाल ने 2003 में बांग्लादेश के लिये पदार्पण किया था लेकिन 2006 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गये। स्थानीय अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह रहे हैं।
34 साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिये 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले। पिछले महीने बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशफिकुर रहमान कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे। बांग्लादेश में एक लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आये है। पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे।
Advertisement
Advertisement