Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोहली की कप्तानी को लेकर पूर्व गेंदबाज़ अतुल वासन ने दिया अटपटा बयान

जहां एक ओर तमाम क्रिकेट फ़ैन कोहली के कप्तानी छोड़ने से हैरान तो वहीं इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने काफ़ी तीखी बातें कहीं हैं उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के फैसले से जरा भी हैरानी नहीं हुई। वासन ने साथ ही कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां बन गई थीं, ऐसे में विराट का कप्तानी छोड़ने का फैसला बिल्कुल सही था।

03:43 PM Jan 19, 2022 IST | Desk Team

जहां एक ओर तमाम क्रिकेट फ़ैन कोहली के कप्तानी छोड़ने से हैरान तो वहीं इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने काफ़ी तीखी बातें कहीं हैं उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के फैसले से जरा भी हैरानी नहीं हुई। वासन ने साथ ही कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां बन गई थीं, ऐसे में विराट का कप्तानी छोड़ने का फैसला बिल्कुल सही था।

जहां एक ओर तमाम क्रिकेट फ़ैन कोहली के कप्तानी छोड़ने से हैरान तो वहीं इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने काफ़ी तीखी बातें कहीं हैं उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के फैसले से जरा भी हैरानी नहीं हुई। वासन ने साथ ही कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां बन गई थीं, ऐसे में विराट का कप्तानी छोड़ने का फैसला बिल्कुल सही था।
Advertisement
अतुल वासन ने एक न्यूज़ एजेन्सी से कहा, ‘मुझे इससे बिल्कुल हैरानी नहीं हुई। जब महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब मुझे हैरानी हुई थी। मुझे लगता है पिछले दो महीने में जो कुछ भी हो रहा है, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद उन पर दबाव था। विराट खुद रन नहीं बना पा रहे थे, कुछ मौकों पर वह बाकियों पर उंगली उठा रहे थे, एक कप्तान के तौर पर उन्हें ऐसा करना भी होता था, और इसके लिए मैं उनका सपोर्ट करता हूं, लेकिन पहले वह फ्रंट से लीड करते थे और उदाहरण पेश करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी का स्तर गिरा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हर बल्लेबाज और हर खिलाड़ी ऐसे दौर से गुजरता है। उन पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का भी दबाव था। विराट ने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, जो सही फैसला था।
Advertisement
Next Article