पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा- महामारी के चलते अगर समय पर क्रिकेट शुरू नहीं हुआ तो भारतीय घरेलू सत्र को छोटा किया जा सकता है
द्रविड़ ने कहा, ‘‘अभी हर चीज अनिश्चित है। क्रिकेट कितना खेला जाएगा और खेल के आयोजन को संभव बनाना सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञों के दिशा-निर्देशों पर निर्भर करता है। एनसीए में हमारे लिए सबसे व्यस्त समय अप्रैल से जून तक है। वहां इस दौरान जोनल, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 शिविर आयोजित होते हैं।
07:59 PM Jun 21, 2020 IST | Desk Team
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण यदि समय पर क्रिकेट शुरू नहीं हुआ तो भारतीय घरेलू सत्र को छोटा किया जा सकता है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम क्रिकेट को फिर से शुरू करने की स्थिति में हैं। इसको लेकर धैर्य रखना और इंतजार करना बेहतर विकल्प है। हमें इसे महीने-दर-महीने लेना होगा। सभी विकल्पों को तलाशना होगा। आमतौर पर अगस्त-सितंबर तक शुरू होने वाला घरेलू सत्र अगर अक्टूबर में शुरू होता है तो हमें विचार करना होगा कि क्या हम उसे छोटा कर सकते हैं।’’
द्रविड़ ने कहा, ‘‘अभी हर चीज अनिश्चित है। क्रिकेट कितना खेला जाएगा और खेल के आयोजन को संभव बनाना सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञों के दिशा-निर्देशों पर निर्भर करता है। एनसीए में हमारे लिए सबसे व्यस्त समय अप्रैल से जून तक है। वहां इस दौरान जोनल, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 शिविर आयोजित होते हैं।
हमें योजनाओं को फिर से तैयार करना होगा। मुझे उम्मीद है कि हम अपने क्रिकेट सत्र में बहुत कुछ नहीं गंवाएंगे और हमें इस वर्ष कुछ क्रिकेट देखने को मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में स्थित एनसीए पहले स्थानीय क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करेगा। पिछले महीने भारत सरकार ने खेल आयोजनों पर प्रतिबंधों में ढील दी थी, जिससे उन्हें फिर से शुरू करने की अनुमति मिली, लेकिन अभी भी यात्रा प्रतिबंध हैं और देश के कई क्षेत्रों में अभी भी लॉकडाउन जारी है।
द्रविड़ ने कहा, ‘‘एनसीए संभवत: कुछ स्थानीय क्रिकेटरों के लिए शुरू में खुलेगा। अन्य जगहों से आने वालों को पहले 14 दिनों के लिए क्वारेंटीन होना होगा। यह कितना संभव है, इस पर हमें विचार करना होगा।’’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘हम लॉकडाउन से पहले अपनी अधिकांश घरेलू प्रतियोगिताओं को पूरा करने में सक्षम थे। अब हमें यह देखना होगा कि खिलाड़ अंतर्राज्यीय यात्रा में सहज हैं या नहीं। हमारे प्रशिक्षण कार्यक्रम इस बात पर निर्भर करेंगे कि कौन सा घरेलू टूर्नामेंट पहले खेला जाएगा। अगर यह टी-20 होगा, तो हम उसी के अनुसार कार्यक्रम शुरू करेंगे।’’ द्रविड़ ने कहा कि कोविड-19 स्थिति में थोड़ ढील होने पर आयु-समूह शिविर आयोजित किए जा सकते हैं, लेकिन उसमें भी सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी।
Advertisement
Advertisement